बिग बी ने सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर अपने बेटे अभिषेक बच्चन के साथ फोटो शेयर करके फैंस में हलचल मचा दी है। यह फोटो किसी प्रोजेक्ट पर एक साथ काम करने का इशारा लग रहा है।
पढ़ें :- 'धुरंधर' की सफलता के बीच अक्षय खन्ना ने कराया वास्तु शांति हवन
बिग बी ने अपने बेटे अभिषेक बच्चन के साथ काम करते हुए फोटो शेयर की है। फोटो में अभिषेक बच्चन बिग बी के पास कुर्सी पर बैठे दिख रहे हैं, उन्होंने हेडफोन लगाया हुआ है। वहीं अमिताभ ने कलरफुल जैकेट, लाल पैंट और पीले रंग के जूते पहने हुए थे। अभिषेक नीले रंग की स्वेटशर्ट, डेनिम और जूते पहने है। फोटो में दोनो एक दूसरे के सामने नजर आ रहे है।
T 5035 –
पिता पुत्र दोनों बैठे , एक जगह ही काम पे ;
जल्द आवे पर्दे पर जोड़ी , इनके अद्भुत काम केpic.twitter.com/WCLBPAXYBp — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) June 8, 2024
पढ़ें :- पिता विनोद संग कैसे थे अक्षय खन्ना के रिश्ते? बताया कौन लेता था उनकी जिंदगी के फैसले
इस फोटो को शेयर करते हुए बिग बी ने लिखा है कि फिर से काम पर जा रहा हूं..देर हो गई,लेकिन अभिषेक के साथ काम करने का पूरा आनंद है। आगे भी ऐसे ही काम हो..प्रार्थना और उम्मीद के साथ।
आपको बता दें अमिताभ बच्चन ने अपने बेटे अभिषेक के साथ फिल्म बंटी बबली और कभी अलविदा न कहना, सरकार, सरकार राज और पा में एक साथ काम कर चुके है।