Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Amritsar Blast Update: धमाके के बाद पकड़े गए आरोपियों ने किया बड़ा खुलासा, सामने आई उनकी मंशा

Amritsar Blast Update: धमाके के बाद पकड़े गए आरोपियों ने किया बड़ा खुलासा, सामने आई उनकी मंशा

By शिव मौर्या 
Updated Date

Amritsar Blast Update: पंजाब के अमृतसर में बुधवार देर रात श्री गुरु रामदास सराय के पीछे हुए तेज धमाके हुए थे। इस धमाके के पीछे के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है। इसके साथ ही आरोपियों के पास से काफी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ है। पुलिस का कहना है कि ​पूछताछ में आरोपियों की पहचान आजाद वीर सिंह पुत्र जयवीर सिंह निवासी गांव वडाला कला बाबा बकाला, अमरीक सिंह पुत्र लखबीर सिंह निवासी गुरदासपुर, साहब सिंह निवासी गेट हकीमा अनगढ़, धर्मेंद्र और हरजीत निवासी 88 फुट रोड के रूप में हुई। गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में कई अहम बातें बताईं।

पढ़ें :- Swati Maliwal Case : CM अरविंद केजरीवाल के PA बिभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपियों ने कहा कि, उन्होंने मिलकर पटाखे बनाने का मैटेरियल खरीदा और उसमें पत्थर डालकर ट्रायल लिया। इसमें कामयाब होने पर उन्होंने पटाखा बनाने वाले लोगों से पोटाश सल्फर इत्यादि मैटेरियल पांच हजार रुपये में खरीदा और बम तैयार करने शुरू कर दिए। बता दें कि, आरोपी आजाद वीर सिंह ने बुधवार देर रात्रि करीब 12 बजे श्री गुरु रामदास सराय के बाथरूम में जाकर उसके पीछे की तरफ पार्क में बम ब्लास्ट कर दिया था।

धमाके के बाद जांच एजेंसिंया हुईं सक्रिय
बता दें कि, धमाके के बाद जांच एजेंसियां सक्रिय हो गईं हैं। शनिवार की देर रात और सोमबार की सुबह हेरिटेज स्ट्रीट में स्थित सारागढ़ी सराय के पास धमाके के बाद पंजाब पुलिस फोरेंसिक विभाग सैंपल लेकर जांच कर रही है वहीं एनआईए और एनएसजी ने घटनास्थल का दौरा कर धमाके का सीन रिक्रिएट कर वहां से मिट्टी और पत्तों के सैंपल जुटाने के बाद उन्हें जांच के लिए भेजा है, जिनकी पुलिस और एजेंसियों को रिपोर्ट का इंतजार है।

 

पढ़ें :- Lok Sabha Elections 2024 : रायबरेली की जंग में बीजेपी पर भारी 'पुरानी दुश्मनी', ​शाह कैसे लगाएगें कांग्रेस के गढ़ में सेंध
Advertisement