नई दिल्ली। पंजाब के अमृतसर स्थित खंड वाला इलाके में मंदिर ठाकुरद्वारा पर शुक्रवार देर रात ग्रेनेड हमला करने मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार किया है। हालांकि जिन आरोपियों ने हमला किया था, वह अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं, लेकिन पकड़े गए आरोपी उन्हें के साथ जुड़े हुए हैं।
पढ़ें :- प्रतीक यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा एक और पोस्ट, अर्पणा यादव पर लगाए मां-बाप और भाई से रिश्ते तोड़वाने का आरोप
माधोपुर से पकड़े गए आरोपी अमृतसर के ही रहने वाले
इन आरोपियों को पुलिस ने बिहार के माधोपुर जिले से पकड़ा है। तीनों आरोपी अमृतसर के ही रहने वाले हैं और उनके नाम करणवीर यादव मुकेश कुमार यादव और साजन सिंह है। ये तीनों आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल लिए काम करते हैं। इन्हीं आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने के लिए ग्रेनेड मुहैया करवाए थे। ये सभी नेपाल भागने की फिराक में थे।
वारदात के तुरंत बाद सक्रिय हो गई थी पुलिस
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह कॉलर ने बताया कि वारदात के तुरंत बाद टीम में सक्रिय हो गई थी। 7 मार्च को दो आरोपी पकड़े गए थे जिनसे ग्रेनेड और नारकोटिक्स बरामद हुआ था, उनसे पूछताछ के आधार पर इन तीनों के बारे में पता चला।
पढ़ें :- नोएडा में इंजीनियर की मौत का मामला: सीएम योगी का बड़ा एक्शन, CEO लोकेश एम हटाए गए, जांच के लिए SIT गठित
रविवार तक लाए जा सकते हैं अमृतसर
पकड़े गए आरोपियों से अभी तक की जांच में पता चला है कि आरोपी करणवीर यादव बब्बर खालसा इंटरनेशनल के संपर्क में था और इसके खिलाफ पहले भी तरन तारण के सरहली थाने में ग्रेनेड, पिस्टल, नारकोटिक्स के केस दर्ज हैं। इन आरोपियों को रविवार सुबह तक अमृतसर ले आया जाएगा। उसके बाद गहनता से पूछताछ की जाएगी। शुरूआती जांच में पता चला है कि इन्हीं तीनों ने गत रात मंदिर ठाकुरद्वारा पर हुए ग्रेनेड हमले के लिए ग्रेनेड मुहैया करवाए थे।