Amyra Dastur Brake up: 14 फरवरी को एक तरफ जहां दुनियाभर के कपल्स वैलेंटाइन डे सेलिब्रेशन में व्यस्त थे। वहीं दूसरी तरफ मनोरंजन जगत की मशहूर अदाकारा अमायरा दस्तूर (amyra dastur) के ब्रेकअप की चर्चा है। अमायरा दस्तूर (amyra dastur) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है, जिसके बाद ऐसा बताया जा रहा है कि उनका ब्रेकअप हो गया।
पढ़ें :- बॉलीवुड की 'डिंपल गर्ल' प्रीति जिंटा ने मां के जन्मदिन सेलिब्रेशन की झलकियां साझा कर लिखी दिल छू लेने वाली लाइनें
सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर अमायरा दस्तूर (amyra dastur) ने जो फोटो शेयर की है, उसमें वो बाथरोब में दिखाई दे रही हैं। अमायरा (amyra dastur) के चेहरे पर उदासी झलक रही है।
उन्होंने लिखा- लाइफ अपडेट: चीजें अब आसान नहीं रहीं। ये ब्रेकअप आसान नहीं था। अमायरा दस्तूर का उदास चेहरा और सैड कैप्शन देखकर प्रशंसक थोड़े परेशान दिखाई दिए। उनका मानना है कि शायद वैलेंनटाइन डे पर अमायरा दस्तूर का दिल टूट गया है।
वही फोटो पर एक प्रशंसक ने कमेंट करते हुए पूछा कि यकीन नहीं होता कि कोई आपका दिल तोड़ देगा। दूसरे ने लिखा कि खुश रहो और प्यार फैलाओ। आपको बता दें कि अमायरा ने फिल्म ‘इश्क’ से डेब्यू किया था। फिर उन्हें ‘मिस्टर एक्स’, ‘कलाकंदी’, ‘राजमा चावल’ जैसी तमाम फिल्मों में देखा गया। अमायरा दस्तूर किसे डेट कर रही थीं। इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है।