Vidya Balan’s fake Instagram ID: बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन (Vidya balan) ने उनके नाम पर फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाने और लोगों से पैसे मांगने के आरोप में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज़ कराई है। एक अज्ञात व्यक्ति ने उनकी एक फर्जी इंस्टाग्राम आईडी (Fake Instagram ID) बनाकर लोगों से नौकरी दिलाने का आश्वासन देकर पैसे मांगे। खार पुलिस ने आईटी की धारा 66 (सी) के तहत FIR दर्ज़ की है।
पढ़ें :- Video Viral : मशहूर फिल्म अभिनेता राजपाल यादव आखिर पत्रकार के सवाल पर इतना क्यूं भड़के? गुस्से में छीना फोन
बता दें कि बॉलिवुड अभिनेत्री विद्या बालन (Vidya balan) ने मुंबई पुलिस में अज्ञात शख्स के खिलाफ उनके नाम पर फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर लोगों से पैसे मांगने के आरोप में FIR दर्ज कराई है। बता दें कि अज्ञात शख्स ने एक्ट्रेस के नाम पर फेक इंस्टाग्राम अकाउंट और जीमेल अकाउंट बना कर लोगों को नौकरी का आश्वासन देकर उनसे पैसे मांग रहा था। जब इस बात की जानकारी विद्या बालन को मिली तो उन्होंने इस बात की शिकायत मुंबई पुलिस से की।
बालन की शिकायत के आधार पर मुंबई पुलिस की खार पुलिस स्टेशन ने अज्ञात शख्स के खिलाफ IT की धारा 66 (C) के तहत FIR दर्ज की और जाँच शुरू की दी है। वर्कफ्रंट की बात करें तो विद्या बालन जल्द ही फिल्म ‘दो और दो प्यार’ में नजर आएंगी।
पढ़ें :- Bhool Bhulaiyaa 3 की रिलीज से पहले कार्तिक ने शेयर किया मजेदार वीडियो, कैप्शन में लिखा- मंजू घूम रही है, किसी को मिले तो...
हाल ही में इसका पोस्टर भी रिलीज किया गया है। इस फिल्म में उनके साथ इलियाना डिक्रूज भी नजर आएंगी। यह फिल्म इसी साल 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इसके अलावा विद्या बालन कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘भुलैया 3’ में मंजूलिका के रूप में फिर से वापसी करने वाली हैं।