पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 554 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास एवं 1500 रोड ओवर ब्रिज अंडरपास शिलान्यास एवं उद्घाटन कार्यक्रम का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को वर्चुअल शिलान्यास किया। जिले के आनंद नगर रेलवे स्टेशन का भी चयन अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत हुआ है जिसका शिलान्यास देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली किया।
पढ़ें :- यूपी सरकार महिलाओं के सम्मान, सशक्तिकरण व स्वावलंबन के लिए संकल्पित होकर कर रही है कार्य : प्रियंका मौर्या
इस दौरान भारत सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री पंकज चौधरी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि देश के बड़े स्टेशन का रिडेवलपमेंट पहले चरण में किया जा रहा है आज हमार देश हर क्षेत्र में विकास कर रहा है। देश में आज वंदे भारत समेत बहुत सारी आधुनिक सुविधाएं युक्त ट्रेन चलाई जा रही है। देश के प्रधानमंत्री ने विकसित भारत का संकल्प पूरा करने में लगे हैं। पंकज चौधरी ने कहा कि देश को आज फिर से तीसरी बार मोदी सरकार बनाने कि जरुरत है आप सभी के सहयोग से फिर से तीसरी बार मोदी सरकार बनने जा रही है । मोदी सरकार ने हर क्षेत्र में काम किया है चाहे वह वित्त का क्षेत्र हो रक्षा क्षेत्र, रेल का क्षेत्र हो या धर्म का मामला हो, मोदी सरकार ने जो कहा हो वो कर के दिखाया है।
महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया की रिपोर्ट