Anant Ambani Jamnagar – Dwarka Padayatra : रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी इन दिनों अपनी खास पदयात्रा को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने जामनगर से द्वारका तक तक 140 किलोमीटर की पैदल यात्रा शुरू की है, जिसमें वे हर रात कई किलोमीटर पैदल चलते हुए विभिन्न मंदिरों के दर्शन कर रहे हैं। इस यात्रा को पांच दिन बीत चुके हैं, और अब तक उन्होंने 60 किलोमीटर की दूरी पूरी कर ली है।
पढ़ें :- Maharashtra News : नाबालिग लड़की के अपहरण, दुष्कर्म और हत्यारोपी ने की जेल में आत्महत्या, तौलिया से लगाई फांसी
अनंत अंबानी भगवान कृष्ण के प्रति अपनी भक्ति के लिए जाने जाते हैं और द्वारका को भगवान कृष्ण की नगरी के रूप में जाना जाता है। इसलिए अपने आगामी 30वें जन्मदिन को मनाने के लिए अनंत अंबानी ने भगवान द्वारकाधीश (भगवान कृष्ण का दूसरा नाम) के दर्शन करने का संकल्प लिया है।
पत्रकारों से बात करते हुए अनंत अंबानी ने कहा कि उन्होंने कोई भी काम शुरू करने से पहले हमेशा भगवान द्वारकाधीश को याद किया है और यह काम बिना किसी बाधा के पूरा हुआ है।
युवाओं को दिया संदेश
अनंत अंबानी की इस पदयात्रा के पीछे सिर्फ धार्मिक आस्था ही नहीं, बल्कि युवाओं के लिए एक संदेश भी छिपा है। उन्होंने कहा “मैं युवाओं को सनातन धर्म के प्रति आस्था रखने का संदेश देना चाहता हूं। भगवान के आशीर्वाद से मुझे शक्ति मिल रही है। और मैं बीते 5 दिनों से यात्रा कर रहा हूं। अगले पांच दिनों में मैं द्वारकाधीश मंदिर पहुंचकर दर्शन करूंगा।”
उन्होंने भारत के युवाओं को संदेश देते हुए कहा , “मैं युवाओं से कहना चाहूंगा कि भगवान द्वारकाधीश पर विश्वास रखें और कोई भी काम करने से पहले भगवान द्वारकाधीश को याद करें। वह काम बिना किसी बाधा के अवश्य पूरा होगा और जब भगवान मौजूद हों तो चिंता की कोई बात नहीं है।”
पढ़ें :- 'मुझे कुरान, कलम और कागज दे दो...' हाई सिक्योरिटी सेल में तहव्वुर राणा की मांग, पढ़ता है पांच वक्त नमाज
10 अप्रैल को है अनंत अंबानी का जन्मदिन
अनंत अंबानी का जन्मदिन 10 अप्रैल को है, और उससे पहले वे द्वारकाधीश मंदिर पहुंचकर भगवान का आशीर्वाद लेना चाहते हैं। यात्रा के दौरान विश्वनाथ वेद संस्कृत पाठशाला (Vishwanath Veda Sanskrit School) में उनका स्वागत ऋषि कुमारों द्वारा संस्कृत श्लोकों से किया गया। उनकी इस यात्रा को लेकर स्थानीय लोगों में भी खास उत्साह देखा जा रहा है।