Anant-Radhika’s Wedding Return Gift: मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने 12 जुलाई को लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड राधिका मर्चेंट से शादी कर ली है। इंटरनेशनल VVIP गेस्ट और करोड़ों के खर्च में हुई ये शादी सुर्खियों में हैं। शादी में राधिका मर्चेंट ने सोने की एंब्रॉइडरी वाला लहंगा पहना था, वहीं अनंत अंबानी के वेडिंग आउटफिट की कीमत 214 करोड़ बताई जा रही है। अब खबर है कि अनंत अंबानी ने शादी के दिन अपने 25 करीबी दोस्तों को 1.67 करोड़ की लग्जरी वॉच गिफ्ट की है।
पढ़ें :- KKFI सलमान खान को खो-खो विश्व कप के पहले संस्करण को बढ़ावा देने के लिए नियुक्त किया ब्रांड एंबेसडर
12 जुलाई को जियो वर्ल्ड सेंटर में हुई अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में दूल्हे के दोस्तों का मस्तीभरा अंदाज नजर आया। ग्रूम स्क्वॉड में शाहरुख खान, सलमान खान, रणवीर सिंह, वीर पहाड़िया, सलमान खान, मिजान जाफरी, शिखर पहाड़िया समेत 25 करीबी दोस्त रहे, जिन्हें अनंत अंबानी ने लग्जरी घड़ी तोहफे में दी है।
ऑडेमार्स पिग्यूट ब्रांड की रॉयल ओक परपेचुअल कैलेंडर प्रीमियर वॉच के लिमिटेड एडिशन की इस घड़ी को 18 कैरेट गोल्ड से तैयार किया गया है, जिसकी कीमत 2 लाख डॉलर यानी 1.67 करोड़ रुपए है। ग्रूम स्क्वॉड का वॉच फ्लॉन्ट करते हुए एक वीडियो भी सामने आया है।
क्या है 1.67 करोड़ की घड़ी की खासियत?
अनंत अंबानी द्वारा तोहफे में दी गई ऑडेमार्स पिग्यूट वॉच में 9.5 mm मोटा 41 mm 18 कैरेट रोज गोल्ड केस,, नीलम क्रिस्टल बैक और स्क्रू-लॉक क्राउन है। इसमें ग्रांडे टैपिसरी पैटर्न, ब्लू काउंटर, पिंक गोल्ड ऑवर मार्कर और ल्यूमिनसेंट कोटिंग के साथ रॉयल ओक हाथ के साथ एक गुलाबी सोने की टोन वाली डायल है।
घड़ी में एक गुलाबी सोने की टोन वाली इंटरनल बेजल और मैन्युफैक्चर कैलिबर 5134 सेल्फ-वाइंडिंग मूवमेंट शामिल है, जिसमें सप्ताह का दिन, तारीख, खगोलीय चंद्रमा, महीना, लीप वर्ष और घंटे और मिनट दिखाने वाला एक कैलेंडर है। यह 40 घंटे का पावर रिजर्व प्रोवाइड करता है और 18K गुलाबी सोने के ब्रेसलेट, AP फोल्डिंग बकल और एक ब्लू एलीगेटर स्ट्रैप के साथ आता है। यह 20 मीटर तक वॉटर रेसिसटेंट है।
मैचिंग आउटफिट में बारात का हिस्सा बने दोस्त
अनंत अंबानी की बारात 12 जुलाई को एंटीलिया से निकलकर जियो वर्ल्ड सेंटर पहुंची थी। बारात में अनंत अंबानी के ज्यादातर दोस्त मैचिंग आउटफिट में पहुंचे थे। उनके कपड़ों के पीछे तरफ DDC यानी दूध के धुले छोकरे लिखा हुआ था।
पढ़ें :- 3 महीने की हुई रणवीर दीपिका की बेटी दुआ, देखें तस्वीर
आज होगा रिसेप्शन
अनंत-राधिका ने 12 जुलाई को शादी की है। इसके बाद 13 जुलाई को कपल की शुभ आशीर्वाद सेरेमनी रखी गई थी, जिसमें देश भर की कई हस्तियां उन्हें आशीर्वाद देने पहुंची थीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 13 जुलाई को हुई शुभ आशीर्वाद सेरेमनी का हिस्सा बने थे। वहीं बॉलीवुड से भी कई हस्तियां इस सेरेमनी में शामिल हुईं। 14 जुलाई को आज कपल का रिसेप्शन होगा।