अनन्या पांडे (Annanya Pandey) अपनी आगामी अगली फिल्म ड्रीम गर्ल 2 (Dream Girl 2) में अपने कॉमिक अवतार से दर्शकों को आश्चर्यचकित करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं 2019 की सुपरहिट रोमांटिक ड्रामा ड्रीम गर्ल की अगली कड़ी ड्रीम गर्ल 2 में अनन्या आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करती नजर आएंगी.
पढ़ें :- Video- मास्टरबेट करने के सवाल पर बॉलीवुड की कोरियोग्राफर गीता कपूर बोलीं- हां करती हूं, इसमें बुराई क्या है? आत्मनिर्भर...
बता दें, आगामी सीक्वल के साथ, गहराइयां स्टार नुसरत भरुचा की भूमिका निभा रही हैं, जिन्होंने ड्रीम गर्ल में आयुष्मान खुराना के खिलाफ लीड रोल प्ले किया था.
अपनी अपकमिंग अगली फिल्म के लिए प्रचार और दीवानगी के बीच, यंग दिवा ने लुभावनी तस्वीरों की एक सीरिज जारी की है जो नेटिज़न्स के होश उड़ा रही है. स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 स्टार ने इंस्टाग्राम पर खूबसूरत येलो साड़ी में लिपटी अपनी कई मनमोहक फोटो साझा कीं.
पढ़ें :- Emeraldo scam case: जब एमरल्डो स्कैम केस में नेहा कक्कड़ की गिरफ्तारी की तस्वीरें होने लगी वायरल, जाने पूरा मामला
बी-टाउन सुंदरी ने अपनी शानदार पीली साड़ी में खूबसूरत पोज़ देते हुए लखनऊ शहर को येलो कलर में रंग दिया. जहां उन्होंने अपनी साड़ी के साथ जातीय आकर्षण और प्रसन्नता का परिचय दिया, वहीं उन्होंने अपनी साड़ी को एक गहरी नेकलाइन के साथ एक सेक्सी स्लीवलेस सीक्वेंस ब्लाउज के साथ पेयर करके शहर का पार बढ़ा दिया है. उन्होंने पन्ना हरे रंग के ऑक्सीडाइज़्ड डैंगलर्स और मैचिंग चूड़ियों के साथ अपने पारंपरिक लेकिन ग्लैमरस लुक को निखारा.
अनन्या पांडे ने अपने देसी लुक को सॉफ्ट मेकअप, काजल और ग्लॉसी न्यूड ब्राउन लिपस्टिक के साथ पूरा किया और अपने बालों को खुला रखा है. हालांकि, छोटी सी बिंदी उनके लुक पर सोने पर सुहागा साबित हुई.
तस्वीरें शेयर करते हुए अनन्या पांडे ने लिखा, “मुस्कुराइए कि आप लखनऊ में हैंDreamGirl2 25 अगस्त.” येलो साड़ी में अनन्या पांडे पांडे की खूबसूरत तस्वीरों पर इंटरनेट पर कई रिएक्शन्स सामने आए.
पढ़ें :- कड़ाके की ठंड में पतला सा टॉप पहने दिखी पलक तिवारी, तस्वीरों ने इंटरनेट का पारा किया गर्म
उनके फैंस से लेकर फिल्म इंडस्ट्री के उनके दोस्त और सहकर्मी तक, अनन्या (Annanya Pandey) के एथनिक लुक पर हर कोई फिदा हो गया.