Anganwadi Worker Recruitment: यूपी में महिलाओं के लिए नौकरी का बेहतरीन मौका है। आंगनवाड़ी वर्करों के पदों पर भर्ती निकली हैं। इसमें आवदेन करने के लिए 12वीं पास होना जरुरी है।
पढ़ें :- VIDEO: गुल प्लाजा में लगी भीषण आग, दम घुटने से एक फायर फाइटर समेत छह की मौत, 20 लोग हुए घायल कई की हालत गंभीर
इस भर्ती अभियान के तहत कुछ जिलों में आवेदन प्रक्रिया पहले ही पूरी हो चुकी है, लेकिन कुछ जिलों के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट अभी बाकी हैं। इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार अपने जिले के लिए निर्धारित तारीखों के अनुसार फॉर्म भर सकती हैं।
उत्तर प्रदेश आंगनवाड़ी भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख हर जिले में अलग-अलग निर्धारित की गई हैं। आवेदकों को अपने संबंधित जिले की डेट के अनुसार फॉर्म भरना होगा। भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी जिले के आधिकारिक नोटिफिकेशन से प्राप्त की जा सकती हैं।
सहारनपुर, देवरिया जिले के लिए इस भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट 9 नवंबर 2024 है। जबकि, सुल्तानपुर के लिए 11 नवंबर निर्धारित की है. वहीं, आजमगढ़ जिले में आवेदन करने की लास्ट डेट 23 नवंबर है। इस भर्ती के लिए केवल महिला उम्मीदवार अप्लाई कर सकती हैं।
आवेदक को उस जिले का मूल निवासी होना चाहिए, जिसके लिए वह आवेदन कर रही हैं। आंगनबाड़ी वर्कर की भर्ती में आवेदन करने के लिए कम से कम 12वीं पास होना जरुरी है। साथ ही आवेदक की आयु 18 साल और अधिकतम आयु 35 साल होनी चाहिए। हालांकि, रिजर्व कैटेगरी से आने वाली महिलाओं को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
पढ़ें :- Realme P4 Power 5G गीकबेंच पर हुआ स्पॉट, चिपसेट और OS अपग्रेड के डिटेल्स आए सामने
ऑनलाइन आवेदन करने का तरीका
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upanganwadibharti.in पर जाएं। इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर आंगनवाड़ी भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें। अब नए पेज पर ‘रजिस्टर’ लिंक पर क्लिक करें और जरूरी जानकारी भरकर पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें। अब लॉगइन करके आवेदन में सभी जरूरी डिटेल्स दर्ज करें। इसके बाद फॉर्म डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।