अंबेडकरनगर। बिजली कटौती (Power Cut) से नाराज एक सिपाही ने यूपी के अंबेडकरनगर जिले (Ambedkar Nagar District) में एक बिजली उपकेंद्र (Power Substation) पर फायरिंग कर दी। इसके बाद सिपाही को गिरफ्तार कर लिया गया है। बतातें चलें कि बिजली कटौती (Power Cut) से नाराज सिपाही ने मंगलवार रात जाफरगंज उपकेंद्र (Substation Jafarganj) पहुंचकर कर्मचारियों पर फायरिंग कर दी। हालांकि गनीमत यह रही कि कर्मचारी बाल बाल बच गए। मालीपुर पुलिस ने देर रात ही लखनऊ में तैनात सिपाही को गिरफ्तार कर लिया है।
पढ़ें :- ये सट्टेबाज सैकड़ों करोड़ का लगा रहे हैं सट्टा, आखिर कौन दे रहा है इन्हें सरंक्षण?
मिली जानकारी के अनुसार उपकेंद्र जाफरगंज (Substation Jafarganj) से हुई बिजली कटौती (Power Cut) के बाद रात साढ़े 10 बजे करीब बेलउवा बरियारपुर (Beluwa Bariyarpur) निवासी शरद सिंह (Sharad Singh) घर से निकला और उपकेंद्र पहुंच गया। वह लखनऊ में बतौर सिपाही तैनात है। परिजनों के अनुसार छुट्टी पर घर आया था। उपकेंद्र पर पहुंचकर उसने पिस्टल निकाली और जमीन पर रखकर बैठ गया। इसके बाद उसने फायरिंग कर दी।
पुलिस के अनुसार घटना के समय वह नशे में था। कोई बड़ी वारदात हो सकती थी। संयोग से फायरिंग में बिजलीकर्मी बाल बाल बच गए। थोड़ी ही देर बाद पहुंची मालीपुर पुलिस (Malipur Police) ने आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया है। रात में ही बिजलीकर्मी जितेंद्र मिश्र (Electricity worker Jitendra Mishra) की तहरीर पर हत्या के प्रयास आदि की धारा में केस दर्ज कर लिया गया। सीओ अकबरपुर देवेंद्र मौर्य (CO Akbarpur Devendra Maurya) ने सिपाही को गिरफ्तार किए जाने की पुष्टि की है। बताया कि उसकी तैनाती लखनऊ में कहां है यह पता कराया जा रहा है?