Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Anil Mehta Suicide: मलाइका के पिता के सुसाइड की आई सामने आई बड़ी वजह, पार्थिव शरीर का आज होगा अंतिम संस्कार

Anil Mehta Suicide: मलाइका के पिता के सुसाइड की आई सामने आई बड़ी वजह, पार्थिव शरीर का आज होगा अंतिम संस्कार

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Anil Mehta Commits Suicide: एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के पिता अनिल मेहता (Anil Mehta) की मौत ने पूरी इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया है. 11 सितंबर, बुधवार की सुबह तकरीबन 9 बजे अनिल ने आयेशा मैनर बिल्डिंग (Ayesha Manor Building) की अपनी बालकनी से कूदकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि अनिल बीमार थे और परेशान भी थे.

पढ़ें :- बेटे के बर्थ डे पर मलाइका ने भर भर कर लुटाया प्यार, पुरानी फोटो शेयर कर दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

अनिल (Anil Mehta) ने अपनी मौत की सुबह बेटी मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अमृता अरोड़ा से बात की थी. उन्होंने जिंदगी से तंग आ जाने के बारे में दोनों से कहा था. अब उनकी मौत की वजह का खुलासा हो गया है. अनिल मेहता (Anil Mehta) के सुसाइड की बात सामने आने के बाद मुंबई पुलिस बांद्रा पहुंची थी.


उनके पीछे फॉरेंसिक टीम भी वहां आई थी. अनिल की डेड बॉडी (Anil’s Dead Body) को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था. अब पोस्टमार्टम से जुड़ी डिटेल्स भी सामने आ गई हैं. इसमें उनकी मौत के मुख्य कारण का खुलासा हो गया है. रात के करीब 8 बजे अनिल मेहता का पोस्टमार्टम किया गया था. ये घंटों तक चला. उनके शरीर के विसरा को बचाकर रखा गया है और फॉरेंसिक लैब भेज दिया गया है. इससे आगे जांच में मदद मिलेगी.

अनिल मेहता की मौत को ले कर बड़ा खुलासा 

पोस्टमार्टम खत्म होने के बाद अनिल मेहता (Anil Mehta) की मौत को लेकर कुछ खुलासे हुए हैं. रिपोर्ट के अनुसार, अनिल की मौत शरीर में बहुत सारी चोटें लगने से हुई है. पोस्टमार्टम के बाद मलाइका अरोड़ा के परिवार को अनिल मेहता का पार्थिव शरीर लौटा दिया गया था. आज उनका अंतिम संस्कार होना है.

मलाइका अरोड़ा और उनके परिवार ने अनिल मेहता की मौत पर आधिकारिक बयान जारी किया था. उन्होंने इसमें कहा था, ‘हमें इस बारे में बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि हमारे प्यार पिता अनिल कुलदीप मेहता अब नहीं रहे. वो एक नम्र इंसान, अच्छे नाना, प्यारे पति और हमारे बेस्ट फ्रेंड थे. हमारा परिवार गहरे सदमे में है और हम मीडिया और हमारे शुभचिंतकों से इस मुश्किल वक्त में प्राइवसी की दरखवास्त करते हैं.

Advertisement