चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा चुनाव के करीब आते ही आम आदमी पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी क्रम में सीएम केजरीवाल आज पंजाब के चंडीगढ़ पहुंचे और प्रेसवार्ता की। इस दौरान केजरीवाल ने दिल्ली मॉडल की तर्ज पर काम करने की बात कही।
पढ़ें :- यूपी ,पंजाब और केरल में उपचुनाव की तारीख बदली, अब 13 की जगह 20 नवंबर को होगी वोटिंग
पंजाब में चुनाव जीतने पर उन्होंने 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का ऐलान किया है। इसके अलावा पंजाब में 24 घंटे बिजली देने और पुराने सभी बकाया घरेलू बिल माफ करने का भी वादा किया गया इससे पहले केजरीवाल ने पंजाबी भाषा में किए गए एक ट्वीट में कहा था…‘दिल्ली में हम हर परिवार को 200 यूनिट मुफ्त बिजली मुहैया कराते हैं। इससे महिलाएं बहुत खुश हैं।
पंजाब की महिलाएं भी महंगाई से काफी नाराज हैं। आप सरकार पंजाब में भी मुफ्त बिजली देगी। कल मिलते हैं चंडीगढ़ में।’ बता दें कि, पंजाब में अभी कांग्रेस की सरकार है। वहीं, पंजाब कांग्रेस में अभी बगावत चल रही है। इस बीच केजरीवाल ने चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं।