Oscars Award 2025: ऑस्कर अवॉर्ड (Oscars Award) में सबसे ज्यादा ऑस्कर अनोरा (Anora) को मिले. ऑस्कर यानी 97वें अकडमी अवॉर्ड्स में बेस्ट पिक्चर का अवॉर्ड पाने वाली फिल्म अनोरा ने सबसे ज्यादा ऑस्कर जीते है. फिल्म की एक्ट्रेस मिकी मैडिसन को बेस्ट एक्ट्रेस तो वहीं डायरेक्टर शॉन बेकर को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड भी दिया गया है.
पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं
वहीं इसके अलावा फिल्म को बेस्ट एडिटिंग और बेस्ट ओरिजिल स्क्रीनप्ले का अवॉर्ड भी दिया गया. अब इतने अवॉर्ड्स मिले हैं तो जाहिर है कि आप भी फिल्म के सब्जेक्ट को जानना चाह रहे होंगे कि आखिर ये फिल्म कि स सब्जेक्ट पर बनी है.
फिल्म की कहानी की बात करें तो अनोरा एक ऐसी लड़की की कहानी है जो कि सेक्स वर्कर है. फिल्म में एक रूसी अमीर लड़के और सेक्स वर्कर के बीच रोमांस की कहानी है. फिल्म की कहानी अनोरा की है जिसकी शुरुआत न्यूयॉर्क के एक स्ट्रिप क्लब से होती है. फिल्म असल में प्यार और पॉवर के साथ दिखाई गई ट्रैजिक कॉमेडी है.
फिल्म में ट्विस्ट
फिल्म में कई ट्विस्ट तब आते हैं जब अनोरा की लाइफ में रूसी अमीर लड़के वान्या की एंट्री होती है. दोनों एक-दूसरे को बिना ठीक से जाने ही शादी कर लेते हैं. दिक्कत तब शुरू होती है जब वान्या की फैमिली सेक्स वर्कर को अपने घर की बहू मानने से मना कर देता है. बाकी फिल्म में क्या होता है और कैसे होता है, उसे देखने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी.
Three Oscars. What about four? Or five? #Oscars
पढ़ें :- रणवीर कपूर और आलिया भट्ट ने बेटी के जन्मदिन पर किया नए घर में गृहप्रवेश
Congratulations to ANORA, this year's Best Picture winner! pic.twitter.com/Nt3Q2Ta405
— The Academy (@TheAcademy) March 3, 2025
फिल्म के डायरेक्टर शॉन बेकर ने फिल्म को सेक्स वर्कर्स को डेडिकेट किया है. डायरेक्टर शॉन बेकर की इस फिल्म में ज्यादातर नॉन एक्टर्स थे जिन्होंने कभी एक्टिंग नहीं की. उनकी फिल्म में उन्होंने असली सेक्स वर्कर्स को भी रोल दिया है. शॉन ने जितनी भी फिल्में बनाई हैं उनमें से 5 फिल्मों में उनकी कहानी सेक्स वर्क पर ही आधारित थी.