नई दिल्ली। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने हैदराबाद में बीआरएस नेता के कविता के परिसरों पर छापेमारी की। इस मामले में ईडी बीआरएस एमएलसी और तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता को हिरासत में ले लिया है।
पढ़ें :- दिल्ली शराब नीति मामले में केजरीवाल एक बार फिर मुसीबत में; एलजी ने ईडी को केस चलाने की दी अनुमति
मीडिया रिपोर्ट की माने तो अब के कविता से पूछताछ के बाद केंद्रीय जांच एजेंसी तेलंगाना के पूर्व सीएम की बेटी से दिल्ली में पूछताछ कर सकती है। इसके लिए उन्हें तेलंगाना से दिल्ली लाया जा रहा है।
इससे पहले ईडी की टीम ने तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव की बेटी कविता को दो समन भेजे थे। हालांकि, उन्होंने इसे नजरअंदाज किया। इसी के बाद शुक्रवार को जांच टीम ने बड़ी कार्रवाई की।