कोलकता। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के ऐलान से पहले वहां की राजनीति में हड़कंप मचा हुआ है। सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस को एक के बाद एक बड़ा झटका लग रहा है। ऐसे में तृणमूल कांग्रेस की चुनाव से पहले मुश्किलें बढ़ती जा रहीं हैं। इस बीच मंगलवार को ममता सरकार में मंत्री और पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मी रतन शुक्ला ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया।
पढ़ें :- Video-कुमार विश्वास पर भड़कीं सुप्रिया श्रीनेत, बोलीं-आपकी छोटी सोच बेनक़ाब हो गई,'अगर आपके घर में एक बेटी हो तो...'
लक्ष्मी रतन शुक्ला बंगाल सरकार में खेल मंत्री थे, लेकिन मंगलवार को उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। हालांकि, अभी वो तृणमूल कांग्रेस से ही विधायक हैं। सूत्रों की मानें, तो लक्ष्मी रतन शुक्ला राजनीति से ही अलग होना चाहते हैं। उन्होंने मंगलवार को मंत्री पद के अलावा हावड़ा के टीएमसी जिला अध्यक्ष पद से भी इस्तीफा दे दिया।
बता दें कि, विधानसभा चुनाव से पहले टीएमसी को झटके पर झटके लग रहे हैं। पहले शुभेंदु अधिकारी ने मंत्री पद से इस्तीफा देकर पार्टी छोड़ी और बीजेपी में आ गए। उनके अलावा उनके कई समर्थक, टीएमसी विधायक भी पार्टी का साथ छोड़ बीजेपी के साथ जुड़ गए हैं।