लखनऊ। यूपी के आगामी विधानसभा चुनाव (UP assembly elections) से पहले कांग्रेस पार्टी (Congress Party) के वादों का दौर शुरू कर दिया है। इसी क्रम में सोमवार को कांग्रेस महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने वादा किया है कि यूपी में कांग्रेस सत्ता में आई तो किसी भी बीमारी के लिए 10 लाख तक का इलाज मुफ्त में मिलेगा। बता दें कि पहले प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने बाराबंकी में कांग्रेस की 7 प्रतिज्ञाओं का ऐलान कर चुकी हैं।
पढ़ें :- ये नए जमाने की इलेक्ट्रॉनिक बूथ कैप्चरिंग का मामला है...अखिलेश यादव का भाजपा सरकार पर निशाना
कोरोना काल में और अभी प्रदेश में फैले बुखार में सरकारी उपेक्षा के चलते उप्र की स्वास्थ्य व्यवस्था की जर्जर हालत सबने देखी।
सस्ते व अच्छे इलाज के लिए घोषणापत्र समिति की सहमति से यूपी कांग्रेस ने निर्णय लिया है कि सरकार बनने पर
'कोई भी हो बीमारी
मुफ्त होगा 10 लाख तक इलाज सरकारी।' pic.twitter.com/wJbTZXbjmk— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 25, 2021
पढ़ें :- UP News: गूगल मैप के सहारे चल रही थी कार अधूरे पुल के नीचे गिरी, तीन लोगों की चली गई जान
प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने ट्वीट किया कि कोरोना काल में और अभी प्रदेश में फैले बुखार में सरकारी उपेक्षा के चलते उप्र की स्वास्थ्य व्यवस्था की जर्जर हालत सबने देखी है। सस्ते व अच्छे इलाज के लिए घोषणापत्र समिति की सहमति से यूपी कांग्रेस ने निर्णय लिया है कि सरकार बनने पर कोई भी बीमारी हो। उसका 10 लाख तक का सरकारी इलाज फ्री में मिलेगा।
प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) कीं प्रतिज्ञाएं
इससे पहले प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने बाराबंकी से प्रतिज्ञा यात्रा का ऐलान कर शुरुआत किया था। इस दौरान प्रियंका गांधी ने कांग्रेस की 7 प्रतिज्ञाएं बताई थीं। प्रियंका गांधी ने कहा था कि चुनावी घोषणापत्र में अलग से ऐलान किए जाएंगे।
पहली प्रतिज्ञा- हमारी पहली प्रतिज्ञा टिकटों में महिलाओं को 40 प्रतिशत हिस्सेदारी
पढ़ें :- IND vs AUS: विराट कोहली के शतक के साथ भारत ने घोषित की पारी, ऑस्ट्रेलिया को दिया 534 रन का लक्ष्य
दूसरी प्रतिज्ञा- लड़कियों को स्मार्टफोन और स्कूटी
तीसरी प्रतिज्ञा- किसानों का पूरा कर्जा माफ होगा
चौथी प्रतिज्ञा- 20 लाख सरकारी रोजगार
पांचवीं प्रतिज्ञा- सबका बिजली बिल आधा माफ
छठवीं- परिवार को 25000 हजार की आर्थिक मदद दी जाएगी
सातवीं- 2500 में गेहूं- धान, 400 रुपए में खरीदा जाएगा गन्ना