मुबई। उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली संदिग्ध कार के मामले में एनआईए जांच कर रही है। इस मामले में एनआईए ने सचिन वाजे को गिरफ्तार किया है। सचिन वाजे की गिरफ्तारी के बाद मुंबई पुलिस कठघरे में खड़ा हो गयी है। इसको लेकर विपक्षी नेता देवेंद्र फडणवीस लगातार सवाल उठा रहे थे।
पढ़ें :- IND vs AUS: क्या ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे शमी? अब BCCI ने दिया बड़ा अपडेट
वहीं, इस बीच खबर आ रही है कि महाराष्ट्र सरकार ने पुलिस कमिश्रन परमवीर सिंह को हटा दिया गया है। उन्हें होमगार्ड विभाग की जिम्मेदारी दी गयी है। बता दें कि, उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर जिलेटिन की छड़ों से भरी स्कार्पियो मिलने के मामले में एनआईए की कार्रवाई जारी है।
इस मामले में सचिन वाजे को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। वहीं, मुकेश अंबानी के घर के बाहर स्कार्पियो को खड़ी करने वाले पीपीई किट पहने व्यक्ति की शिनाख्त हो गयी है। एनआईए ने दावा किया है कि पीपीई किट पहने व्यक्ति पुलिस अधिकारी सचिन वाजे ही था।