Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. एंटीलिया केस: अब एनआईए करेगी मनसुख हिरेन की मौत की जांच, गृह मंत्रालय ने जारी किया आदेश

एंटीलिया केस: अब एनआईए करेगी मनसुख हिरेन की मौत की जांच, गृह मंत्रालय ने जारी किया आदेश

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। मुंबई के एंटीलिया केस में स्कॉर्पियो के मालिक मनसुख हिरेन की मौत की जांच को लेकर गृह मंत्रालय ने आदेश जारी किया है। गृहमंत्रालय के आदेश के मुताबिक, इन्वेस्टिगेश एजेंसी (एनआईए) इसकी जांच करेगी।

पढ़ें :- अमित शाह की आलोचना पड़ी भारी, जयंत चौधरी ने RLD के सभी प्रवक्ताओं की कर दी छुट्टी

इससे पहले महाराष्ट्र एटीएस इस पूरे मामले की जांच कर रही थी, जबकि एनआईए एंटीलिया केस की जांच में जुटी थी और सचिन वाजे की भी गिरफ्तारी की थी। बता दें कि, एंटीलिया केस को लेकर महाराष्ट्र में सियासी पारा चढ़ा हुआ है।

इस बीच वहां के पुलिस कमिश्नर रहे परमवीर सिंह का भी तबादला कर दिया गया था। इनके तबादले को भी इस केस से जोड़कर देखा जा रहा है। वहीं, मनसुख हिरेन की मौत की जांच एनआईए को मिलने के बाद कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।

Advertisement