नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहतें हैं। आपको जान कर खुसी होगी अनुपम खेर ने कोविड-19 के टीका लगवा लिया है। बीते दिन अनुपम ने कहा कि कोरोना वायरस टीके की पहली खुराक ले ली है। 66 वर्षीय अभिनेता ने ट्विटर पर टीके की पहली खुराक प्राप्त करने का एक वीडियो शेयर किया।
पढ़ें :- जब फिल्म में Govind Namdev ने निभाया साधु का रोल, भड़के संतों ने की जमकर पिटाई
आपको बता दें, अनुपम खेर ने प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को टैग करते हुए ट्वीट किया, ‘मैंने कोविड-19 टीके की पहली खुराक ले ली. भारत के सभी डॉक्टरों, चिकित्सा कर्मियों, वैज्ञानिकों और भारत सरकार को इसे संभव बनाने के लिए धन्यवाद।
Got my #COVID19 first dose vaccination!! Thank you all the doctors, medical staff, scientist and Govt. Of India for making it possible. India Rocks. Jai Ho!
@PMOIndia @drharshvardhan pic.twitter.com/56dzuTflpO — Anupam Kher (@AnupamPKher) March 9, 2021
पढ़ें :- Video-पिता सलीम ने बताया सलमान खान ने अब तक क्यों नहीं की शादी? बोले- वो पत्नी को घर पर...
पिछले साल, खेर की मां दुलारी, उनके अभिनेता-भाई राजू और उनका परिवार कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे। इसके साथ ही खेर उन भारतीय हस्तियों की सूची में शामिल हो गए हैं, जिन्हें कोविड-19 टीके की पहली खुराक मिली है