Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Apple यूजर्स डिलीट कर दें ये 6 ऐप, कंपनी ने भी कर दिया बंद, हो सकता है बड़ा नुकसान

Apple यूजर्स डिलीट कर दें ये 6 ऐप, कंपनी ने भी कर दिया बंद, हो सकता है बड़ा नुकसान

By Abhimanyu 
Updated Date

लखनऊ। दुनिया की जानी मानी कंपनी ऐपल (Apple) ने अपने ऐप स्टोर (App Store) से 6 खतरनाक ऐप्स को हटा दिया है। हटाए गए सभी ऐप्स लोनिंग ऐप (Loaning Apps) है। ये ऐप्स यूजर्स को ऑनलाइन लोन (Online Loans) उपलब्ध कराते थे। लेकिन लोन के बदले ये ऐप्स ग्राहकों से मोटा ब्याज वसूला जाता था। जिसके लिए गलत तरीके भी अपनाए जाते थे। इन मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने ऐसे लोन देने वाले ऐप्स को बैन करने का ऐलान किया था।

पढ़ें :- भीषण गर्मी में कूलर चलाने पर बढ़ जाती है चिपचिपाहट और उमस, तो फॉलो करें ये टिप्स,ठंडा हो जाएगा कमरा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लोन देने वाले ऐप्स जैसे व्हाइट कैश (White Cash), पॉकेट कैश (Pocket Cash) और गोल्डन कैश (Golden Cash) जैसे वित्तीय ऐप्स पर यूजर्स के डेटा (User data) के गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगा था। इसके अलावा इन ऐप्स पर गलत शुल्क वसूलने और ज्यादा प्रोसेसिंग फीस चार्ज करने का आरोप भी था। ये यूजर्स को ज्यादा ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कराते थे। इस मामले में ऐपल की ओर से कहा गया है कि कुछ लोन ऐप्स को ऐप स्टोर से हटा दिया गया था क्योंकि वे ऐपल डेवलपर प्रोग्राम लाइसेंस (Apple Developer Program License) समझौते और दिशानिर्देशों का उल्लंघन कर रहे थे।

बता दें कि साल 2022 में ऐप स्टोर ने करीब 2 बिलियन डॉलर से ज्यादा के धोखाधड़ी वाले लोनिंग ऐप्स (Fraudulent Lending apps) के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनको बंद कर दिया था। इसके साथ ही करीब 428,000 डेवलपर खाते बंद किए गए थे। अप्रैल में Google ने ऐप स्टोर के नियमों के उल्लंघन की वजह से भारत में Play Store से 3,500 से ज्यादा पर्सलन लोन ऐप्स को भी हटा दिया था। अगर आपने स्मार्टफोन में व्हाइट कैश (White Cash), पॉकेट कैश (Pocket Cash) और गोल्डन कैश (Golden Cash) ऐप्स मौजूद हैं, तो उन्हें हटा दें। ऐसे ऐप्स से नुकसान हो सकता हैं।

 

पढ़ें :- Bumper Discounts: रियलमी के इन मोबाइलों पर मिल रहा है धमाकेदार ऑफर, 22 हजार वाला मोबाइल सिर्फ 16 हजार में..
Advertisement