Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Benefits of gram flour on face: बेसन लगाने से स्किन को होते हैं ये गजब के फायदे, एक हफ्ते में ही आता है चेहरे पर निखार और ग्लो

Benefits of gram flour on face: बेसन लगाने से स्किन को होते हैं ये गजब के फायदे, एक हफ्ते में ही आता है चेहरे पर निखार और ग्लो

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Benefits of gram flour on face: बेसन स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है। बेसन ऑल स्किन टाइप के लिए अच्छा माना जाता है और साइड इफेक्ट भी नही होते है। बेसन स्किन पर जमा गंदगी और टॉक्सिंस को साफ करने में हेल्प करता है। साथ ही स्किन का पीएच बैलेस बनाता है। स्किन की नमी बनाए रखता है और मुलायम टेक्सचर बनाता है।

पढ़ें :- Dry hair quickly in winter: सर्दियों में बालों को जल्दी सूखाने के लिए फॉलो करें ये फटाफट ट्रिक

इसके अलावा बेसन का इस्तेमाल करने से स्किन की रंगत एक समान और एक्सफोलिएट करने में हेल्प करता है और स्किन को ग्लोईंग बनाता है। अगर चेहरे पर दाग धब्बे हो रहे है तो बेसन में गुलाब जल मिलाकर लगाने से दाग धब्बे दूर होते है। चेहरे में चमक आती है।

इसके लिए दो चम्मन बेसन में गुलाब जल मिक्स करके पेस्ट बना लें। इसे हाथ पैर और चेहरे पर लगा लें। हल्के हाथों से मसाज करते हुए धो लें। डेट स्किन हटेगी और स्किन साफ होकर चमकदार बनेगी।

नींबू बेहतरीन ब्लीचिंग एंजेट होते है। साइट्रिक एसिड चेहरे और शरीर में मौजूद एक्स्ट्रा आयल से छुटकारा दिलाने में हेल्प करता है। इसके लिए एक कटोरी में दो चम्मच बेसन पाउडर में दो चम्मच जौ पाउडर एक छोटा चम्मच हल्दी पाउडर में एक चम्मच नींबू का रस मिला लें। इस पेस्ट को चेहरे , गर्दन,हाथ और पैर लगा लें। जब सूख जाए तो इसे हल्के हाथों से मलते हुए साफ कर लें। ऐसा करने से स्किन में ग्लो और निखार आता है।

टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए खीरे के रस की मदद कर सकती है। दो चम्मच बेसन, एक चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर, एक छोटा चम्मच हल्दी और एक चम्मच खीरे का रस को मिला लें। मिक्स करके चेहरे और हाथ पैर पर लगा लें। जब सूख जाए तो इसे धो लें।

पढ़ें :- Cracked heels: सर्दियां आते ही फटने लगती हैं एड़ियां, तो इन टिप्स को फॉलो करके बनाएं पैरों को खूबसूरत और सॉफ्ट
Advertisement