पटना। बिहार के नवनियुक्त 42वें राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान (Arif Mohammad Khan) ने गुरुवार को पद और गोपनीयता की शपथ ली । राजभवन में आयोजित समारोह में पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के. विनोद चंद्रन (Patna High Court Chief Justice K. Vinod Chandran) ने उन्हें शपथ दिलाई । शपथ ग्रहण समारोह में सीएम नीतीश कुमार व दोनों डिप्टी सीएम मौजूद रहे।
पढ़ें :- 10001mAh की बैटरी और 12GB RAM वाला Realme फोन जल्द होगा लॉन्च, Flipkart पर माइक्रोसाइट लाइव
#बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल #आरिफ_मोहम्मद_खान ने पद और गोपनीयता की शपथ ली । राजभवन में आयोजित समारोह में पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के. विनोद चंद्रन ने उन्हें शपथ दिलाई । #Bihar@airnewsalerts @ddnewsBihar @GovernorBihar pic.twitter.com/fv7X3WIxqe
— आकाशवाणी समाचार, पटना (@airnews_patna) January 2, 2025
शपथ ग्रहण से पूर्व बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान (Arif Mohammad Khan) ने बांस घाट पर देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ.राजेंद्र प्रसाद (Former President of the country Dr. Rajendra Prasad) को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि आज मेरा शपथ ग्रहण है और ये लोग हैं जिनकी वजह से हम आजाद हुए हैं तो इन्हें याद करना जरूरी है।