Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. Arranged Couple Trailer released: ‘पंचायत’ और ‘गुल्लक’ रिलीज होने के बाद ‘अरेंज्ड कपल’ का ट्रेलर रिलीज

Arranged Couple Trailer released: ‘पंचायत’ और ‘गुल्लक’ रिलीज होने के बाद ‘अरेंज्ड कपल’ का ट्रेलर रिलीज

By आराधना शर्मा 
Updated Date

 Arranged Couple Trailer released: ‘पंचायत’ और ‘गुल्लक’ जैसी कई बेहतरीन वेब सीरीज रिलीज हो चुकी है, इसी फेहरिस्त में एक नई सीरिज अरेंज्ड कपल का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. दरअसल, इस ट्रेलर शादीशुदा जिंदगी के उन पहलुओं पर खुलकर बात की गई है, जिससे लाखों कपल जूझते तो हैं लेकिन इसपर कभी कुछ कह नहीं पाते।

पढ़ें :- Hina Khan pic: Third Stage Breast Cancer से जूझ रही Hina Khan ने कराया हॉट फोटोशूट

ट्रेलर देखकर ऐसा लग रहा है कि ये दर्शकों को खूबसूरती से कनेक्ट कर रहा है। TVF ने ‘अरेंज्ड कपल’ का नया ट्रेलर रिलीज़ किया है जिसकी कहानी शादीशुदा ज़िंदगी में आनेवाली अलग-अलग चुनौतियों और खुशियों को खूबसूरती से दर्शाती है।

इसके ट्रेलर की शुरुआत कपल की शादी की प्रे-वेडिंग हल्दी सेरिमनी से होती है, जिसके साथ ही एक सवाल चलता है- एक बात बताओ, अगर तुम दोनों को एक-दूसरे को जानने का मौका शादी से पहले मिलता तो शादी करते क्या?

क्योंकि अगले ही सीन में कपल किसी काउंसलर के सामने दिख रहा है और वही ये सवाल पूछ भी रही है। वह उन्हें बताती है कि तुम दोनों में कुछ भी कॉमन भी नहीं है। इसके बाद दोनों बेकार की दलीलें देने लगते हैं। इसके अगले हिस्से में दिखाया जाता है कि कैसे ये जोड़ी एक-दूसरे के लिए परफेक्ट नहीं है। यानी अनु और ऋषि की ये कहानी बदलने वाली है और खुलने वाली हैं कई और परतें।

पढ़ें :- Malavika Mohanan ने ऑफ शोल्डर गाउन में कराया हॉट फोटोशूट, स्टनिंग अंदाज इंटरनेट पर मचाया कोहराम
Advertisement