लखनऊ। संसद की सुरक्षा में हुई चूक के बाद सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। सत्तापक्ष और विपक्ष के नेता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं। विपक्षी नेताओं की तरफ से मोदी सरकार पर लगातार हमले बोले जा रहे हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधा है।
पढ़ें :- इतिहास गवाह है कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहेब अंबेडकर जी के विचारों का विरोध किया: केशव मौर्य
डिप्टी सीएम ने एक्स पर लिखा कि, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को वोट से हराने में नाकाम घमंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव के पहले सुरक्षा को सेंध लगाने वाली कई हरकतें कर सकता है”। दरअसल, संसद की सुरक्षा में सेंध के बाद मोदी सरकार पर लगातार हमले बोले जा रहे हैं।
इसके साथ ही उन्होंने एक्स पर लिखा कि, मोहब्बत की दुकान चलाने वाले राहुल गांधी की कांग्रेस के काले कारनामों को झारखंड सहित देश में किसी भी राज्य में किए गए भ्रष्टाचार के बुदबुदार दाग को कोई भी डिटर्जेंट के इस्तेमाल से धोया नहीं जा सकता! तीसरी बार मोदी सरकार…
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि, संसद की सुरक्षा में चूक एक गंभीर मामला है। सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए। संसद में बार-बार इस बात की मांग की जा रही है कि गृह मंत्री यहां आकर बताएं कि क्यों हुआ और कैसे हुआ? लेकिन गृह मंत्री संसद में आना ही नहीं चाहते। गृह मंत्री के पास टीवी शो में जाकर घंटों बैठने का समय है, लेकिन उनके पास संसद आने के लिए पांच मिनट का समय नहीं है।