Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Arya Vora ने किया बड़ा खुलासा, कहा- हाइपोथर्मिया से मरते-मरते बचीं…

Arya Vora ने किया बड़ा खुलासा, कहा- हाइपोथर्मिया से मरते-मरते बचीं…

By आराधना शर्मा 
Updated Date

मुंबई : एक्ट्रेस आर्या वोरा (Arya Vora) साल 2013 में अपने पहले टीवी शो ‘देवों के देव…महादेव’ (Mahadev- The Lord of all Gods) में ‘सिद्धि’ की भूमिका के चलते फैंस के दिलों में बसी हुई हैं। आर्या (Arya Vora) ने इसी साल 26 फरवरी को बॉयफ्रेंड रंजीत के साथ शादी रचाई। फिलहाल आर्या का प्री-वेडिंग शूट सुर्खियां बटोर रहा है, क्योंकि स्पीति घाटी में -22 डिग्री पर हाइपोथर्मिया से वह मरणासन्न हो गई थीं।

पढ़ें :- 'जन नायकन' की रिलीज का मामला: राहुल गांधी बोले-फिल्म को रोकने का प्रयास तमिल संस्कृति पर है हमला

दरअसल आर्या ने हाल ही में इंस्टाग्राम हैंडल पर स्पीति वैली में प्री-वेडिंग शूट (Pre-wedding shoot in Spiti Valley) का एक वीडियो शेयर किया। इसमें ब्लैक कलर का गाउन पहनीं आर्या अत्यधिक ठंड के कारण बेहोश हो रही हैं, लेकिन फिर भी हाड़ गलाने वाली ठंड में शूटिंग जारी रखी।


आपको बता दें, इसके साथ ही आर्या ने खुलासा किया कि वह हाइपोथर्मिया से मरते-मरते बचीं। आर्या ने ड्रीम शॉट (dream shot) तो पूरा कर लिया, लेकिन कई नेटिजंस को यह बात जरा भी अच्छी नहीं लगी। वे आर्या की खिंचाई कर रहे हैं।


एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ”इसलिए शिक्षा और सामान्य ज्ञान की जरूरत है।” एक और ने लिखा, “यह देखना हास्यास्पद और दुखद है कि तस्वीरें कितनी जरूरी हो गई हैं! कोई एक शॉट के लिए अपने जीवन का सौदा करने के लिए तैयार है? हे भगवान..।” आर्या ‘माई फ्रेंड गणेशा’ से अपने फिल्मी करिअर की शुरुआत की थी।

पढ़ें :- Video Viral : न्यूयॉर्क के मशहूर टाइम्स स्क्वायर में महिला को दिखी पालिका बाजार-चांदनी चौक की झलक
Advertisement