Aryan Khan Case: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान मामले में एनसीबी के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े की मुश्किलें बढ़ती जा रहीं हैं। समीर वानखेड़े पर रिश्वत मांगने का आरोप है। इस केस में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। इस बीच समीर वानखेड़े और शाहरुख खान के बीच बातचीत की एक चैट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। ये चैट समीर वानखेड़े ने हाई कोर्ट में दायर की गई याचिका के साथ अटैच की है। इसके जरिए समीर वानखेड़े ने यह दावा किया है कि आर्यन खान को छुड़ाने के लिए शाहरुख खान ने उनसे कई बार बातचीत की थी। समीर वानखेड़े ने कहा है कि शाहरुख खान उनसे आर्यन खान को छुड़ाने के लिए बार-बार विनती कर रहे थे।
पढ़ें :- नए संसद भवन को लेकर बोले शाहरुख खान, हमारी उम्मीदों का नया घर...
वायरल चैट में शाहरुख खान नाम से सेव नंबर से लिखा गया है, ‘आपके विचारों और निजी राय के लिए शुक्रिया। मैं सुनिश्चित करूंगा कि वह (आर्यन) ऐसा इंसान बने, जिस पर आपको और मुझे, दोनों को गर्व हो। सही मायनों में कहें तो यह घटना उसकी जिंदगी का टर्निंग पॉइंट साबित होगी। इस देश को आगे ले जाने के लिए ईमानदार और मेहनती युवाओं की जरूरत है। मैंने और आपने अपना योगदान दिया है और अब अगली पीढ़ी को इसका अनुसरण करने की जरूरत है। उन्हें भविष्य के लिए प्रेरित करना हमारे हाथ में है। इसके जवाब में लिखा गया,’शुभकामनाएं डियर।’ इस पर शाहरुख लिखते हैं, ‘शुक्रिया। आप अच्छे इंसान हैं। मेरी गुजारिश है कि आज उसके लिए रहमदिली रखें। लव एसआरके।’
इसके साथ ही चैट में शाहरुख की तरफ से आगे लिखा गया है, गॉड ब्लेस यू, मुझे आपसे पर्सनली मिलना है और आपको गले लगाना है। जब भी आपके लिए कंफर्टेबल हो प्लीज मुझे बताएं। सच तो ये है कि मैं हमेशा से आपकी रिस्पेक्ट करता रहा हूं, और अब वह कई गुना बढ़ गई है। बिग रिस्पेक्ट। इस पर वानखेड़े ने रिप्लाई किया है, बिलकुल डियर हम मिलते हैं पहले यह सब खत्म हो जाये।