नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण की वोटिंग से पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक वीडियो शेयर कर चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है। अखिलेश यादव ने ईवीएम का वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक युवक ईवीएम के बटन को दबा रहा है। अखिलेश यादव ने इसको लेकर एक्स पर लिखा कि, अगर चुनाव आयोग को लगे कि ये गलत हुआ है तो वो कुछ कार्रवाई ज़रूर करे, नहीं तो…भाजपा की बूथ कमेटी, दरअसल लूट कमेटी है।
पढ़ें :- सपा ने संभल हिंसा की रिपोर्ट रखी: अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा, कहा-भाजपा के लोग भाईचारे के पक्ष में नहीं, यह है दरार वादी पार्टी
वहीं, अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस वीडिये पर रिप्लाई करते हुए लिखा कि, अपनी हार सामने देख कर भाजपा जनादेश को झुठलाने के लिए सरकारी तंत्र पर दबाव बना कर लोकतंत्र को लूटना चाहती है।
अपनी हार सामने देख कर भाजपा जनादेश को झुठलाने के लिए सरकारी तंत्र पर दबाव बना कर लोकतंत्र को लूटना चाहती है।
कांग्रेस चुनावी ड्यूटी कर रहे सभी अधिकारियों से यह अपेक्षा करती है कि वो सत्ता के दबाव के सामने अपनी संवैधानिक ज़िम्मेदारी न भूलें।
वरना INDIA की सरकार बनते ही ऐसी… https://t.co/fk4wXL8QZy
पढ़ें :- 'जय बापू-जय भीम-जय संविधान' अभियान का कांग्रेस ने जारी किया पैम्फलेट, पवन खेड़ा बोले-BJP संवैधानिक और लोकतांत्रिक संस्थाओं की विरोधी
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 19, 2024
साथ ही लिखा कि, कांग्रेस चुनावी ड्यूटी कर रहे सभी अधिकारियों से यह अपेक्षा करती है कि वो सत्ता के दबाव के सामने अपनी संवैधानिक ज़िम्मेदारी न भूलें। वरना INDIA की सरकार बनते ही ऐसी कार्रवाई होगी कि आगे कोई भी ‘संविधान की शपथ’ का अपमान करने से पहले 10 बार सोचेगा।