Asia Cup 2023: एश्यिा कप 2023 की शुरूआत बुधवार से होने जा रही है। भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप की तैयारियों में जुटी है। भारतीय टीम अपना पहला मैच दो सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा। इस बीच भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। मुख्य कोच ने मंगलवार (29 अगस्त) को कहा कि वह केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की फिटनेस से खुश हैं। अभ्यास के दौरान दोनो खिलाड़ियों ने अच्छी बल्लेबाजी की है।
पढ़ें :- गाबा टेस्ट के पांचवें दिन टीम इंडिया की मदद करेगा मौसम! जानें- 18 दिसंबर के लिए ब्रिस्बेन की वेदर रिपोर्ट
शुरूआती दो मैच नहीं खेलेंगे केएल राहुल
राहुल द्रविड़ ने कहा कि, एशिया कप के शुरूआती दो मैचों में केएल राहुल नहीं खेलेंगे। इसके बाद उनके मैच में वापसी की उम्मीद है। भारत के शुरुआती दो मैच दो सितंबर को पाकिस्तान और चार तारीख को नेपाल के खिलाफ हैं। दोनों ही मुकाबले कैंडी में खेले जाएंगे। इसका मतलब है कि राहुल ग्रुप राउंड में नहीं खेलेंगे। अगर टीम इंडिया सुपर-4 में पहुंचती है तो वह मैदान पर उतरेंगे।
अच्छी बल्लेबाजी कर रहे केएल राहुल
इस दौरान राहुल द्रविड़ ने बताया कि केएल अच्छी बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग कर रहे हैं। फिलहाल वह एनसीए में ही रहेंगे। हम चार सितंबर को फिर से उनकी फिटनेस का मूल्यांकन करेंगे। अगर वह फिट हुए तो श्रीलंका आएंगे। हमें उम्मीद है कि दो मैचों के बाद वह पूरी तरह वापसी कर लेंगे। इस बारे में हम ज्यादा चिंतित नहीं है।