Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 से अफगानिस्तान की टीम अब बाहर हो गयी है। टीम के एशिया कप से बाहर होने के बाद राशिद खान की प्रतिक्रिया आई है। दरअसल, अफगानिस्तान की टीम अगले राउंड के लिए क्वालीफाई के बिल्कुल करीब थी लेकिन आखिरी समय में टीम को बड़ा झटका लगा और एशिया कप को बाहर होना पड़ा।
पढ़ें :- अक्षर पटेल और श्रेयस अय्यर की फिटनेस को लेकर आया बड़ा अपडेट, क्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल पायेंगे दोनों खिलाड़ी?
दरअसल, श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 291 रन बनाए। अफगानिस्तान को ग्रुप बी में सुपर फोर के लिए क्वालीफाई करने के लिए यह लक्ष्य 37.1 ओवर में पूरा करना था लेकिन अफगानिस्तान मोहम्मद नबी की छह चौके और पांच छक्के जड़ित 65 रन की तूफानी पारी और खिलाड़ियों के अंत तक पूरा जोर लगाने के बावजूद 37.4 ओवर में 289 रन बनाकर बाहर हो गया।
In sport there are many ups and downs. You learn, grow and come back stronger.
Thank you for always supporting us#AsiaCup2023 pic.twitter.com/6hF7zzyxf7 — Rashid Khan (@rashidkhan_19) September 6, 2023
पढ़ें :- Mohammed Siraj: मोहम्मद सिराज के नाम दर्ज हुआ ये बड़ा रिकॉर्ड, वनडे विश्व कप से पहले ये जीत है बेहद अहम
एशिया कप से बाहर होने के बाद राशिद खान (Rashid Khan) ने भावुक ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि, लिखा है कि, खेल में कई उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। आप सीखते हैं, बढ़ते हैं और मजबूत होकर वापस आते हैं। हमेशा हमारा समर्थन करने के लिए धन्यवाद। इसके साथ ही उन्होंने दिल टूटने वाली इमोजी को भी शेयर किया है।