Mauganj Police Attacked: मध्य-प्रदेश के मऊगंज जिले में शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गड़रा गांव में आदिवासी परिवार ने एक युवक को बंधक बना लिया था और पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी थी। जिसके बाद विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर भी हमला किया गया। इस हमले में घायल एएसआई रामचरण गौतम की मौत हो गयी, जबकि अन्य सात पुलिस कर्मी भी घायल हुए हैं। वहीं, सीएम मोहन यादव ने एएसआई रामचरण की मौत पर दुख व्यक्त किया है।
Mauganj Police Attacked: मध्य-प्रदेश के मऊगंज जिले में शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गड़रा गांव में आदिवासी परिवार ने एक युवक को बंधक बना लिया था और पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी थी। जिसके बाद विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर भी हमला किया गया। इस हमले में घायल एएसआई रामचरण गौतम की मौत हो गयी, जबकि अन्य सात पुलिस कर्मी भी घायल हुए हैं। वहीं, सीएम मोहन यादव ने एएसआई रामचरण की मौत पर दुख व्यक्त किया है।
सीएम मोहन यादव ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘मऊगंज जिले में शाहपुर थाना क्षेत्र के गड़रा गांव में दो गुटों के आपसी विवाद की सूचना पर पहुंचे तहसीलदार, थाना प्रभारी सहित पुलिस की टीम पर हुए दुर्भाग्यपूर्ण हमले में हमारी पुलिस के एक एएसआई श्री रामचरण गौतम की जवाबी कार्रवाई में दुःखद मृत्यु हुई है। मेरी गहरी शोक संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ है। घटना में अन्य घायल पुलिसकर्मियों को उपचार के लिए रीवा चिकित्सालय भेजा गया है।’
सीएम ने आगे लिखा, ‘घटना के तुरंत बाद क्षेत्र में धारा 163 लागू कर डीआईजी रीवा, एसपी मऊगंज सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। एडीजी रीवा जोन मौके पर पहुंच रहे हैं, साथ ही मैंने डीजी पुलिस को मौके पर पहुंचकर पर्यवेक्षण के लिए निर्देशित किया है। इस तरह की अमानवीय एवं दुर्भाग्यपूर्ण घटना के सभी आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।’
मऊगंज जिले में शाहपुर थाना क्षेत्र के गड़रा गांव में दो गुटों के आपसी विवाद की सूचना पर पहुंचे तहसीलदार, थाना प्रभारी सहित पुलिस की टीम पर हुए दुर्भाग्यपूर्ण हमले में हमारी पुलिस के एक एएसआई श्री रामचरण गौतम की जवाबी कार्रवाई में दुःखद मृत्यु हुई है। मेरी गहरी शोक संवेदनाएं…
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) March 16, 2025
पढ़ें :- Jhansi News: खजुराहो रोड के पास कार में युवक का शव मिलने से हड़कंप, अंदर से थी लॉक कार