Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Asia Cup Final 2022: श्रीलंका के लेगस्पिनर वानिंदु हसरंगा पाकिस्तान के लिए बन सकते हैं बड़ा खतरा

Asia Cup Final 2022: श्रीलंका के लेगस्पिनर वानिंदु हसरंगा पाकिस्तान के लिए बन सकते हैं बड़ा खतरा

By शिव मौर्या 
Updated Date

Asia Cup Final 2022: श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच आज एशिया कप 2022 का मुकाबला खेला जायेगा. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा. टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने रविवार 11 सितंबर को एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका के लेगस्पिनर वानिंदु हसरंगा को पाकिस्तान के लिए बहुत बड़ा खतरा बताया है.

पढ़ें :- IND vs PAK Match: चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान की इस मैदान पर हो सकती है भिड़ंत, PCB ने ICC के सामने रखा प्रस्ताव
दरअसल, 9 सितंबर को सुपर 4 के आखिरी मैच में हसरंगा ने कप्तान बाबर आजम सहित तीन विकेट लिए क्योंकि श्रीलंका ने पाकिस्तान को 121 रनों पर समेट दिया. इसके बाद पाकिस्तान ने इस स्कोर का पीछा करते हुए 4 विकेट पर 82 रन बनाये थे लेकिन आखिरी यानी 19.1 ओवर में सभी विकेट खो दिए थे.
श्रीलंका की टीम ने 17 ओवर में 122 रन का टारगेट चेज कर लिया था. पथुम निसानका ने शानदार अर्धशतक जड़ा था और वानिंदु हसरंगा ने 3 गेंदों में 10 रन बनाकर टीम को 5 विकेट से जीत दिलाई थी. स्टार स्पोर्ट्स पर आकाश चोपड़ा ने कहा, वानिंदु हसरंगा पाकिस्तान के लिए एक बड़ा खतरा होंगे, क्योंकि लेग स्पिन और गुगली के सामने, यह पाकिस्तान लाइनअप ढह जाता है चाहे वह वानिंदु हसरंगा हो या राशिद खान (अफगानिस्तान का).
Advertisement