Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Video: असीम मुनीर ने फिर दोहराया ‘कश्मीर पाकिस्तान के गले की नस’, इस बयान के बाद हुआ था पहलगाम अटैक

Video: असीम मुनीर ने फिर दोहराया ‘कश्मीर पाकिस्तान के गले की नस’, इस बयान के बाद हुआ था पहलगाम अटैक

By Abhimanyu 
Updated Date

Asim Munir again commented against India: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। उसके सेना प्रमुख असीम मुनीर ने फिर एक बार कश्मीर मुद्दे को लेकर भारत के खिलाफ जहर उगला है। उन्होंने कहा, “कश्मीर हमारी जुगुलर वेन (गले की नस) है और यह हमेशा रहेगी। हम इसे कभी नहीं भूलेंगे।” साथ मुनीर ने गीदड़भभकी देते हुए कहा कि अगर भारत भविष्य में कोई हमला करता है तो पाकिस्तान उसका निर्णायक जवाब देगा।

पढ़ें :- VIDEO-एक्ट्रेस पार्वती ने बचपन में हुई घिनौनी हरकत और शोषण का किया चौंकाने वाला खुलासा, बोलीं-'मुझे बहुत दर्द हुआ था'

दरअसल, पाकिस्तान समर्थित पहलगाम आतंकी हमलों से कुछ दिन पहले, पाक सेना प्रमुख असीम मुनीर ने कश्मीर को इस्लामाबाद की “गले की नस” बताकर इस क्षेत्र की सबसे खतरनाक प्रतिद्वंद्विता को फिर से हवा दे दी थी। मुनीर की “गले की नस” वाली टिप्पणी के बमुश्किल एक हफ़्ते बाद, पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने कश्मीर के खूबसूरत पहलगाम में दो दर्जन से ज़्यादा पुरुष पर्यटकों की हत्या कर दी गयी थी। जिसके जवाब में भारत ने सिंधु जल संधि को स्थगित कर दिया था। इसके साथ ही ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च करके पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था।

मुनीर ने भारत के खिलाफ क्या-क्या कहा? 

निवार को कराची में पाकिस्तान नौसेना अकादमी में बोलते हुए मुनीर ने विदेश में रह रहे पाकिस्तानी प्रवासियों को संबोधित किया। इस दौरान पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने कहा, “उकसावे के बावजूद पाकिस्तान ने संयम और परिपक्वता का परिचय दिया तथा क्षेत्रीय शांति के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।” मुनीर ने भारत पर आरोप लगाया कि वह जानबूझकर क्षेत्र में तनाव पैदा कर रहा है, जबकि पाकिस्तान आतंकवाद के खात्मे के करीब पहुंच रहा है।

मुनीर ने कश्मीर मुद्दे को फिर उठाया और दावा किया कि “ऐसे समय में, हमें अपने कश्मीरी भाइयों के बलिदान को याद रखना चाहिए जो भारत के अवैध कब्जे के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं।” उन्होंने कहा, “पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों और कश्मीरी लोगों की आकांक्षाओं के अनुरूप कश्मीर मुद्दे के न्यायोचित समाधान का प्रबल समर्थक है।” मुनीर ने कहा था, “कश्मीर हमारी गले की नस है, यह हमारी गले की नस रहेगी, हम इसे नहीं भूलेंगे।”

पढ़ें :- बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड खिलाड़ियों के आगे झुका, नजमुल इस्लाम को पद से हटाया
Advertisement