Assembly Election 2022: देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में होने वाले चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। मुख्य चुनाव आयुक्त ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि कोरोना के समय चुनाव कराना बेहद ही चुनौतीपूर्ण है। ऐसे में कोरोना के नियमों के अनुसार ही चुनाव कराये जाएंगे। इसको लेकर केंद्र और राज्य सरकारों के बीच चर्चा की गई है।
पढ़ें :- पत्नी से कहासुनी के बाद चौराहे पर पति ने काटा अपना गला,मचा हड़कंप,पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल,हालत गंभीर रेफर
मुख्य चुनाव आयुक्त की तरफ से कहा गया है कि, चुनावों में कुल 18.3 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे। यूपी में 29 प्रतिशत मतदाता पहली बार वोट डालेंगे। इस बार महिला वोटरों की भागीदारी बढ़ी है। पोलिंग स्टेशनों में 16 फीसदी का इजाफा हुआ है। इसके साथ ही सभी राजनीतिक दलों की सुविधा के लिए एप बनाया गया है। इसके साथ ही इस बार चुनाव में प्रत्याशी आनलइन भी नामांकन कर सकेंगे।
इसके साथ ही आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों को अखबारों, टीवी चैनलों पर प्रचार अभियान की अवधि के दौरान तीन बार अपने खिलाफ लंबित मुकदमों की जानकारी देनी होगी। इसके साथ ही पार्टियों को भी इसकी जानकारी देनी होगी कि उन्होंने ऐसे उम्मीदवारों को क्यों चुना है।