Astro Tips : हिंदू धर्म माता लक्ष्मी को धन की देवी कहा जाता है। माता लक्ष्मी की पूजा करने से जीवन में सुख समृद्धि का आगमन बना रहा है। धर्म शास्त्रों में वर्णित है कि जिनके उपर देवी महालक्ष्मी की कृपा होती है उनके पास कभी ,कभी धन की कमी नहीं होती है। धन के बिना जीवन के अधूरेपन का एहसास होता है। मान्यता है कि देवी महालक्ष्मी की कृपा पाने के लिए उन्हें व्रत,तप अनुष्ठान करके प्रसन्न किया जाता है। आइये जानते है कुछ ज्योतिषीय उपायों के बारे में जो बेहद आसान है और जीवन में धन की कमी को दूर करते है।
पढ़ें :- Dattatreya Jayanti 2024 : भगवान दत्तात्रेय की जयंती कल मनाई जाएगी, जानें किस विधि विधान से करें पूजा
1.शुक्रवार के दिन घर के मंदिर में एक चौकी पर कलश में पानी भरकर रखें। फिर कलश पर केसर से स्वास्तिक बनाएं और कलश के पानी में 1 रुपए का सिक्का डाल दें। कलश की पूजा करें। इससे धन आने के रास्ते बन जाएगें।
2.मुट्ठी में कच्चे चावल और 1 रुपये का सिक्का रखें। फिर मंदिर में भगवान से अपनी परेशानियां दूर करने की प्रार्थना करें और सिक्के समेत उन चावलों को मंदिर के किसी कोने में रख आएं। कुछ ही दिन में हालात बदल जाएंगे।