Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Astro Tips : मेहनत के बावजूद नहीं मिल रही है सफलता तो करें ये उपाय, मिलेगा उछाल

Astro Tips : मेहनत के बावजूद नहीं मिल रही है सफलता तो करें ये उपाय, मिलेगा उछाल

By अनूप कुमार 
Updated Date

Astro Tips : जीवन में तरक्की की चाह रखना अच्छी बात होती है। लगातार कड़ी मेहनत के बावजूद यदि तरक्की नहीं हो रही हो तो मन विचलित रहता है। सोच लगातार एक ही बिंदु पर अटकी रहती है। कार्यस्थल पर तरक्की के लिए चिंतित लोगों में निराशा भी घर करने लगती है। प्रमोशन की आस में व्यक्ति विचलित हो जाता है। ज्योतिष शास्त्र में ऐसे अचूक उपाय बताएं गए है जिसको अपनाने से कार्यस्थल पर में तरक्की की चाह रखने वालों को सफलता मिलेगी।ज्योतिष शास्त्र के आसान उपायों के बारे में आइये जानते है।

पढ़ें :- 15 जनवरी 2025 का राशिफलः बिजनेस में आपकी योजनाएं बेहतर रहेंगी और बढ़ेंगे इनकम के सोर्स...आप भी जानिए कैसा रहेगा आपका दिन?

1.दाईं ओर सूंड वाले गणेशजी के आगे 7 या 11 दूर्वा चढ़ाएं।
3.ज्योत‌िषशास्‍त्र के अनुसार नौकरी की बात बनते- ब‍नते ब‍िगड जाये तो उड़ते हुए हनुमान जी की फोटो घर पर लगाये।4.कभी-कभी एक छोटा सा एक्वेरियम भी तरक्की के द्वार खोल देता है।
5.अगर आपको प्रोत्साहन नहीं मिलने पर गुस्सा आता है तो एक छोटा सा कैलेंडर भी टेबल पर रखिए, ये क्रोध को शांत करता है।
6.घर से जब भी निकलें दही-चीनी खाकर निकलें। कभी भी अपने वर्किंग स्टेशन पर खाना-पीना ना खाएं।

Advertisement