Ather Energy Rizta e scooter : एथर एनर्जी 6 अप्रैल को अपना नया रिज्टा ई स्कूटर लेकर आ रही है। कंपनी ने इस स्कूटर को Community Day 2024 पर लॉन्च करने का फैसला किया है। कीमत की बात करें तो इस ई स्कूटर की कीमत करीब 1.30 लाख रुपये होगी, जो फेम 2 सब्सिडी को मिलाकर होगी। हाल ही में कॉमेडियन अनुभव बस्सी ने Ather Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर और इसकी चाबी की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी।
पढ़ें :- Formula E Sao Paulo E-Prix : कल होगी इलेक्ट्रिक फार्मूला कारों की रोमांचक रेस, इन रेसर्स पर सबकी निगाहें
एथर 450एस और 450एक्स के मुकाबले रिज्टा ई इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्लोरबोर्ड पर काफी जगह मिलने वाली है। इसका रियर व्यू मिरर 450एक्स जैसे ही हैं। हालांकि इसका पिछला हिस्से सबसे अलग है। ये दमदार लुक वाला है, जो चौड़ी सीट के साथ आया है। इसके साथ 2.9 किलोवाट आर बैटरी पैक मिल सकता है, जो 5.4 किलोवाट पीक पावर बैटरी से लैस है। इस दमदार बैटरी पैक के अलावा लंबी रेंज वाला बैटरी पैक भी इस नई इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिल सकता है।