प्रयागराज। प्रयागराज पुलिस (Prayagraj Police) माफिया अतीक अहमद (Mafia Ateeq Ahmed) और अशरफ की हत्या करने वाले तीनों शूटरों को लेकर सीजीएम कोर्ट लेकर पहुंची। माफिया अतीक और अशरफ की ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या करने वाले शूटर लवलेश तिवारी (Lavlesh Tiwari) , सनी सिंह (Sunny Singh) और अरुण मौर्य (Arun Maurya) को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेशी के लिए सीजेएम कोर्ट लाया गया।
पढ़ें :- Atiq-Ashraf Murder Case : सुप्रीम कोर्ट ने योगी सरकार को जारी किया नोटिस, अभी तक इस मामले में क्या हुआ ?
पुलिस की रिमांड अर्जी पर कोर्ट में सुनवाई हुई। पुलिस ने तीनों शूटरों की 14 दिन की रिमांड मांगी है। कुछ देर में फैसला आएगा। मंगलवार को हत्याकांड की जांच के लिए गठित एसआईटी टीम ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) दिनेश कुमार गौतम (Dinesh Kumar Gautam) की कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों को तलब करने की मांग की थी।
सीजेएम (CJM) ने पुलिस को आदेश दिया है कि आरोपियों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में पेश किया जाए। कस्टडी में ही अतीक और अशरफ की हत्या के कारण देर शाम तक कचहरी की सुरक्षा व्यवस्था का पुलिस अधिकारियों ने जायजा भी लिया। तीनों आरोपी प्रतापगढ़ जेल (Pratapgarh Jail) में बंद थे।
अतीक के गुर्गों के खौफ के कारण चारों को नैनी जेल से सोमवार को ही प्रतापगढ़ भेजा गया था। शूटरों को कचहरी तक लाए जाने के दौरान पूरे रास्ते चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात हैं। कचहरी छावनी में तब्दील है। जांच एजेंसियों के साथ-साथ आरएएफ (RAF)और पीएसी (PAC) के जवानों की तैनाती है।