HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Prayagraj News : डायल 112 पर अतीक-अशरफ की मौत का बदला लेने की धमकी,मौत को जाया नहीं होने देंगें, मचा हड़कंप

Prayagraj News : डायल 112 पर अतीक-अशरफ की मौत का बदला लेने की धमकी,मौत को जाया नहीं होने देंगें, मचा हड़कंप

Prayagraj News: माफिया अतीक अहमद (Mafia Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ को मरे दो माह से अधिक हो चुके हैं लेकिन अभी भी माफिया ब्रदर्स सुर्खियों में बना हुआ है। कभी उसके गुर्गे किसी को धमकाते हुए पाए जाते हैं तो कभी उसकी फरार पत्नी को लेकर खबरें आती हैं। इस बीच प्रयागराज पुलिस को एक ऐसी धमकी मिली, जिससे पूरे महकमे में हड़कंप मच गया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Prayagraj News: माफिया अतीक अहमद (Mafia Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ को मरे दो माह से अधिक हो चुके हैं लेकिन अभी भी माफिया ब्रदर्स सुर्खियों में बना हुआ है। कभी उसके गुर्गे किसी को धमकाते हुए पाए जाते हैं तो कभी उसकी फरार पत्नी को लेकर खबरें आती हैं। इस बीच प्रयागराज पुलिस (Prayagraj Police) को एक ऐसी धमकी मिली, जिससे पूरे महकमे में हड़कंप मच गया।

पढ़ें :- प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़ चले गए अयोध्या के पूर्व सांसद लल्लू सिंह, बोले-मैं माफिया के साथ नहीं बैठ सकता,बीजेपी की अंतर्कलह उजागर

दरअसल, पिछले दिनों किसी अज्ञात शख्स ने डायल 112 (Dial 112) पर फोन लगाया और कहा, ‘हैलो हम भाई अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और अशरफ की मौत को जाया नहीं होने देंगे। हम उनकी हत्या का बदला लेंगे’। फोन की दूसरी ओर मौजूद पुलिसकर्मी ये सुनकर सकपका पया। उसने फौरन इसकी सूचना वरीय पुलिस अधिकारियों को दी। जिसके बाद क्राइम ब्रांच और सर्विलांस टीम अलर्ट हो गई।

पुलिस ने दो संदिग्धों को किया गिरफ्तार

डायल 112 (Dial 112)  पर आए इस धमकी भरे फोन कॉल की जांच शुरू की गई। क्राइम ब्रांच ने मोबाइल नंबर का लोकेशन ट्रेस किया तो ये प्रयागराज की ही निकला। शुक्रवार को पुलिस ने शहर के झूंसी क्षेत्र से दो संदिग्धों को उठाया। दोनों रिश्ते में सगे भाई बताए जा रहे हैं। इसके बाद से दोनों से पूछताछ जारी है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, 15 जून की रात को आरोपियों ने फोन कर पुलिस को धमकी दी थी।

चोरी के मोबाइल से किया था

पढ़ें :- अखिलेश यादव का योगी सरकार पर सीधा हमला, कहा- एनकाउंटर नकली 'जाति' देखकर ली गई जान, दूसरे आरोपियों के पैरों में मारी दिखावटी गोली

फोन दोनों संदिग्ध इतने शातिर थे कि उन्होंने एक चोरी किए गए मोबाइल फोन से पुलिस को कॉल किया और धमकी दी। पुलिस ने अपनी जांच में मोबाइल और नंबर दोनों चोरी का पाया। पुलिस के मुताबिक, जिस मोबाइल फोन और नंबर से फोन किया गया था, वह दिन पहले चोरी हो गया था।

सीएम योगी के लिए भी किया था अपशब्दों का इस्तेमाल

एसीपी दारागंज चिराग जैन (ACP Daraganj Chirag Jain) ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 15 जून की रात एक अज्ञात नंबर से डायल 112 (Dial 112)  पर कॉल आई थी। जिसमें दिवंगत कुख्यात माफिया ब्रदर्स अतीक अहमद (Mafia Brothers Atiq Ahmed) और अशरफ की मौत का बदला लेने की बात कही गई थी। कॉल पर धमकी देने वाले शख्स ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के भी अपशब्दों का इस्तेमाल किया था और उन पर अभद्र टिप्पणी की थी।

एसटीएफ और एटीएस की टीम ने भी की पूछताछ

शुक्रवार को गिरफ्तार किए गए दोनों युवकों से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। यूपी एसटीएफ (UP STF) और एटीएस (ATS) की एक-एक टीम भी प्रयागराज आकर दोनों आरोपियों से पूछताछ कर चुकी है। अभी तक के जानकारी के मुताबिक, दोनों भाईयों ने पुलिस को बताया कि वो अपने बुआ के लड़के को फंसाने के लिए ये सब किया था। हालांकि, पुलिस फिलहाल उसके इस स्टेटमेंट को नहीं मान रही है। दोनों आरोपियों के बैकग्राउंड को खंगाला जा रहा है और उससे वो बातें निकलवाने की कोशिश की जा रही है, जिसे वह छिपाने की कोशिश कर रहा है।

पढ़ें :- यूपी में इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालों की बल्ले-बल्ले, 20 लाख तक सब्सिडी देगी सरकार, ये हैं शर्तें

15 अप्रैल को पुलिस कस्टडी में हुई थी माफिया भाईयों की हत्या

कुख्यात माफिया से बाहुबली राजनेता बना अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ की 15 अप्रैल की रात प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी थी। वारदात के दौरान दोनों भाई पुलिस अभिरक्षा में थे। उनसे चर्चित उमेश पाल मर्डर केस को लेकर पूछताछ चल रही थी। घटना वाले दिन दोनों भाईयों का मेडिकल चेकअप कराने अस्पताल ले जाया गया था। अतीक-अशरफ (Atiq-Ashraf) को मौत के घाट उतारने वाले तीनों हमलावरों ने वहीं सरेंडर कर दिया था। तीनों फिलहाल प्रतापगढ़ की जेल में बंद हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...