नई दिल्ली। दिल्ली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी (AAP Minister Atishi) मंगलवार को राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) पहुंची। जहां मानहानि मामले (Defamation Case) में आतिशी को 20 हजार रुपये के बॉन्ड पर जमानत दे दी है। उन्हें भाजपा नेता प्रवीण शंकर कपूर (BJP leader Praveen Shankar Kapoor) के तरफ से दायर मानहानि मामले में तलब किया गया था।
पढ़ें :- केजरीवाल की उत्तराधिकारी दिल्ली की नई सीएम आतिशी कैसे चढ़ीं सफलता सीढ़ियां? जानें अब तक का राजनीतिक सफर
हमें उम्मीद है कि इस बार बजट में दिल्ली को 20,000 करोड़ रुपये मिलेंगे : मंत्री आतिशी
मंत्री आतिशी ने कोर्ट से बाहर आते हुए मीडिया से बजट को लेकर कहा कि हमें उम्मीद है कि दिल्ली को 20 हजार करोड़ रुपये मिलेंगे। दिल्ली के लोग दो लाख करोड़ रुपये देते हैं और जीएसटी (GST) के रूप में 25 हजार रुपये केंद्र का हिस्सा देते हैं। हमें उम्मीद है कि हमें इसका कम से कम 10 फीसदी मिलेगा। हमने बुनियादी ढांचे के लिए 10,000 करोड़ रुपये और एमसीडी (MCD) के लिए 10,000 रुपये की मांग की है।
बीती 29 जून को मंत्री आतिशी को प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर (Praveen Shankar Kapoor) की ओर से दायर मानहानि मामले में सुनवाई हुई थी। राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) ने मामले को 23 जुलाई को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया था। तब कोर्ट ने पाया कि पता गलत पाए जाने के कारण समन तामील नहीं हो पाया। हालांकि, आतिशी अपने वकील के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुईं। शिकायत की एक प्रति अदालत में मौजूद उनके वकील को दे दी गई है।
भाजपा नेता प्रवीण शंकर कपूर (BJP leader Praveen Shankar Kapoor) के वकील शौमेंदु मुखर्जी (Lawyer Shoumendu Mukherjee) ने कहा था कि आरोपी व्यक्ति (आतिशी) अपने अधिवक्ताओं के साथ वीसी के माध्यम से पेश हुए और दावा किया कि समन वितरित नहीं किया गया था। जो मेरे लिए बहुत ही बेतुका तर्क है। अब उन्हें अगली तारीख पर जमानत लेनी होगी और मुकदमों का सामना करना होगा।
पढ़ें :- CM Arvind Kejriwal : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया बड़ा ऐलान, 2 दिन बाद किसी और को बनाएंगे CM
आतिशी पर भाजपा के खिलाफ गलत आरोप लगाने और पार्टी की छवि खराब करने का आरोप है। प्रवीण शंकर कपूर (Praveen Shankar Kapoor) ने याचिका में आरोप लगाया गया था कि आतिशी और सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने भाजपा पर आम आदमी पार्टी के विधायकों को पैसे देकर तोड़ने का आरोप लगाया था, जो सरासर गलत है। इसे पार्टी की छवि खराब हुई।