Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. आतिशी 21 सितंबर को दिल्ली मुख्यमंत्री पद की ले सकती हैं शपथ , LG ने राष्ट्रपति से की सिफारिश

आतिशी 21 सितंबर को दिल्ली मुख्यमंत्री पद की ले सकती हैं शपथ , LG ने राष्ट्रपति से की सिफारिश

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता आतिशी (Atishi) 21 सितंबर की दिल्ली की मुख्यमंत्री (Delhi Chief Minister) के रूप में शपथ ग्रहण कर सकती हैं। सूत्रों ने बताया कि उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने इस बाबत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) और केंद्रीय गृह मंत्रालय को सिफारिश भेजी है।

पढ़ें :- शादी के नौ दिन बाद पति और ससुराल वालों को चकमा देकर फरार हुई दुल्हन, साथ में ले गई लाखों के जेवरात

बता दें कि बुधवार को अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि केजरीवाल की ओर से मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाने की कोई तिथि प्रस्तावित नहीं की गई है। इस बीच, केजरीवाल के इस्तीफे के बाद आम आदमी पार्टी के विधायकों ने आतिशी को विधायक दल का नेता चुना है और आतिशी (Atishi)  ने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Lieutenant Governor Vinay Kumar Saxena) को पत्र लिखकर शपथ दिलाने का आग्रह किया था।

बता दें कि शराब नीति मामले में जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal)  ने सीएम पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया था। उन्होंने और अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों का इस्तीफा 17 सितंबर के उपराज्यपाल के माध्यम से राष्ट्रपति को भेज दिया था। आम आदमी पार्टी के दिल्ली इकाई के अध्यक्ष गोपाल राय (Delhi unit president Gopal Rai) ने उपराज्यपाल को पत्र लिखकर आतिशी (Atishi)  के विधायक दल का नेता चुने जाने की जानकारी दी थी।

उसके बाद आतिशी ने भी उपराज्यपाल को पत्र लिखा। उस पत्र में आतिशी ने उपराज्यपाल को जानकारी दी है कि उन्हें आम आदमी पार्टी विधायक दल का नेता चुना गया है। उन्होंने उपराज्यपाल से आग्रह किया कि उन्हें मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाने की लिए तारीख सुनिश्चित करें।

आतिशी को मिल सकती है जेड प्लस सुरक्षा

पढ़ें :- 'MNREGA से गांधी जी का नाम क्यों हटा रहे? गुजरात में 'बापू' बहुत लोगो का है नाम...' कांग्रेस MP राजीव शुक्ला ने उठाए सवाल

सूत्रों का कहना है कि आतिशी (Atishi)  के आग्रह के बाद उपराज्यपाल ने राष्ट्रपति और केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र लिखा है। इस पत्र में अनुरोध किया गया है कि आतिशी को 21 सितंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई जाए।

इस बीच दिल्ली पुलिस (Delhi Police) से मिली जानकारी के अनुसार आतिशी (Atishi)  को ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान कर सकती है। आला पुलिस अधिकारी के अनुसार पुलिस निवर्तमान मुख्यमंत्री केजरीवाल (Outgoing Chief Minister Kejriwal) की सुरक्षा की भी समीक्षा करेगी, क्योंकि उन्होंने इस्तीफा दे दिया है। वर्तमान में केजरीवाल को ‘जेड-प्लस’ सुरक्षा मिली हुई है, जिसके तहत एक सुरक्षाकर्मी को शिफ्ट में करीब 40 सुरक्षाकर्मी मुहैया कराए जाते हैं।

वहीं आतिशी (Atishi)  को लेकर अधिकारी ने कहा कि प्रोटोकॉल के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री को ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा दी जाती है। दिल्ली पुलिस ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति की सुरक्षा में शिफ्ट में करीब 22 सुरक्षाकर्मी तैनात करती है।

Advertisement