Auto Expo 2023- MG Motor India : Auto Expo 2023 की शुरुआत होते ही MG Hector और MG Hector Plus Facelift मॉडल को लॉन्च कर दिया है। वाहन निर्माता कंपनी MG Motor India के इन दोनों ही एसयूवी मॉडल्स को कॉम्प्रिहेंसिव अपग्रेड के साथ लाया गया है। MG की इस कार की कीमत 14 लाख 72 हजार रुपये से शुरू होगी। वहीं, दूसरी तरफ MG Hector Plus Facelift Price की बात की जाए तो इस गाड़ी की कीमत 20 लाख 80 हजार रुपये से शुरू होती है। बता दें कि ये दोनों ही कीमतें एक्स शोरूम प्राइस हैं।
पढ़ें :- Large family SUV : बड़ी फैमिली के लिए बेस्ट है ये एसयूवी , जानें कीमत और सेफ्टी
एमजी मोटर इंडिया ने इस मोटर शो में 1-2 नहीं बिल्क तीन इलेक्ट्रिक कारों से पर्दा हटाया है जिनमें ईएचएस, एमजी4 और ईआरएक्स5 शामिल हैं। ये तीनों इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट कारें दिखने में बहुत जोरदार हैं, इनमें से MG 4 EV, MG 5 EV and Mifa 9 MPV हैं, वहीं एमपी4 इलेक्ट्रिक हैचबैक है। अनुमान लगाए जा रहे थे कि MG Motor India देश में अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार लाने वाली है, हालांकि ऑटो एक्सपो 2023 के पहले दिन ये कार दिखाई नहीं दी है।
इन तीनों कारों के साथ MG ने जोरदार फीचर्स दिए हैं और इनका केबिन देखते ही ये बात समझ में आ जाती है। connected car technology के अलावा यहां आपको खूब सारे hi-tech features भी मिलेंगे। इन तीनों कारों की डिजाइन भी जोरदार है और आने वाले समय के हिसाब से इन्हें तैयार किया गया है। MG4 Electric Hatchback की बात करें तो ये 51 किलोवाट-आर और 64 किलोवाट-आर बैटरी पैक के साथ आई है जिसे सिंगल चार्ज में 450 किमी तक चलाया जा सकता है