Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Auto News-2023 Maruti Suzuki Tour S launched: 2023 मारुति सुज़ुकी टूर एस लॉन्च, कीमत जान कर चौंक जाएंगे

Auto News-2023 Maruti Suzuki Tour S launched: 2023 मारुति सुज़ुकी टूर एस लॉन्च, कीमत जान कर चौंक जाएंगे

By अनूप कुमार 
Updated Date

2023 Maruti Suzuki Tour S launched : कार बाजार में राज करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी ने टैक्सी सर्विस के लिए नई कार लॉन्च कर दी है। भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने ऑल-न्यू टूर एस के लॉन्च की घोषणा की है।  यह मॉडल कंपनी के सबसे ज्यादा बिकने वाली sedan car मारुति डिजाइन की तरह है।  इसे बिलकुल नए अवतार में उतारा गया है। भारत में टैक्सी सर्विस के लिए इसे  बेस्ट कार माना जाता है। इसकी वजह इसकी कम कीमत, सस्ता मेंटेनेंस और जबरदस्त माइलेज है।

पढ़ें :- Mahindra SUV Thar : महिंद्रा ने SUV थार की कीमतों में किया इजाफा, जानें बेस वेरिएंट के कीमत

इसे पेट्रोल और सीएनजी दोनों वेरिएंट में पेश किया गया है।  टूर एस कार को एक पेट्रोल इंजन और एक CNG option के साथ बेचा जाता है। इसके पेट्रोल मॉडल की कीमत 6.51 लाख रुपये और सीएनजी संस्करण की कीमत 7.36 लाख रुपये है। दोनों कीमत एक्स-शोरूम हैं।

मारुति सुजुकी टूर एस को पावर देने वाला 1.2-लीटर स्वाभाविक रूप से एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है जो पेट्रोल मोड में 88.5 बीएचपी और 113 एनएम और सीएनजी मोड में 76.4 बीएचपी और 98.5 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस कार में सिर्फ manual gearbox का ही ऑप्शन है, मारुति सुजुकी किसी भी प्रकार के ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की पेशकश नहीं कर रही है। Tour S का पेट्रोल माइलेज 23.15 kmpl रेट किया गया है, जबकि इसके CNG variant का दावा है कि यह 32.12 किमी प्रति किलोग्राम डिलीवर करता है।

सेफटी के लिहाज से इस कार में इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) और ब्रेक असिस्ट (BA), स्पीड लिमिटिंग सिस्टम, Reverse Parking Sensors, Dual Airbags, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स मिल जाते हैं।

पढ़ें :- Skoda new Compact SUV : टेस्टिंग के दौरान  Skoda की नई Compact SUV की दिखी एक झलक, इनकों देगी टक्कर
Advertisement