Auto News-Ford Recalls : Ford Motor Co (F.N) ने शुक्रवार को कहा कि वह दुनिया भर से 462,000 वाहनों को वापस बुला रही है। इसके पीछे की वजह vehicle features में खराबी से जुड़ा है। कंपनी का कहना है कि इसके rear view camera और video output में समस्या हो रही है।
पढ़ें :- Large family SUV : बड़ी फैमिली के लिए बेस्ट है ये एसयूवी , जानें कीमत और सेफ्टी
कंपनी ने कहा कि जिन वाहनों को रिकॉल किया जा रहा है उनमें कुछ साल 2020-2023 में तैयार एक्सप्लोरर (Explorer), लिंकन एविएटर (Linvoln Aviator) और 2020-2022 लिंकन कॉर्सेयर (Lincoln corsair) वाहन शामिल हैं जो 360-डिग्री कैमरों से लैस हैं।
रिकॉल किए जा रहे वाहनों में America के 382,000 यूनिट्स शामिल हैं। फोर्ड ने कहा कि उसके पास 17 छोटी दुर्घटनाओं और 2,100 से अधिक वारंटी की समस्या की रिपोर्ट मिली है। लेकिन इसकी वजह से किसी के घायल होने की घटना नहीं हुई है।