Auto News : युवा दिलों की धड़कन कही जाने वाली Honda Activa का नया वर्जन लांच होने जा रहा है। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया 23 जनवरी, 2023 को एक नया दोपहिया वाहन लॉन्च करेगी। खास बात यह है कि होंडा एक्टिवा का यह वर्जन H-Smart टेक्नोलॉजी के साथ आने की उम्मीद है, क्योंकि नई तकनीक के साथ कंपनी ने ‘नए स्मार्ट’ स्कूटर के रूप में पहले ही टीजर शेयर किया था.
पढ़ें :- Large family SUV : बड़ी फैमिली के लिए बेस्ट है ये एसयूवी , जानें कीमत और सेफ्टी
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टिवा के नए वर्जन में एक नया anti-theft system समेत कई नए फीचर्स होंगे। लॉन्च होने पर नया एक्टिवा एच-स्मार्ट टीवीएस जुपिटर और हीरो मेस्ट्रो जैसे अन्य स्कूटरों को कड़ी टक्कर देगा।
Honda Activa 6G को 2020 में लॉन्च किया गया था और तब से पूरे ऑटो सेक्टर में इस मॉडल की कीमतों में भारी बढ़ोतरी देखी गई है। नई तकनीक होंडा का उद्देश्य कीमतों में लगातार बढ़ोतरी से निपटने के दौरान अपने स्कूटर को माइलेज और टेक्नोलॉजी में ज्यादा वैल्यू फॉर मनी ऑप्शन बनाना है। वर्तमान पीढ़ी activa 6g की कीमत 73,360 रुपये से 75,860 रुपये तक है। नए मॉडल की कीमत लगभग ₹75,000 और ₹80,000 के बीच होने की उम्मीद है।