Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Auto Sales FY 2025 :  वित्त वर्ष 2025 में भारत में कारों की बिक्री इतने लाख यूनिट के पार , जानें कौन है सबसे आगे

Auto Sales FY 2025 :  वित्त वर्ष 2025 में भारत में कारों की बिक्री इतने लाख यूनिट के पार , जानें कौन है सबसे आगे

By अनूप कुमार 
Updated Date

Auto Sales FY 2025 :  फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (Fada) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 31 मार्च, 2025 को समाप्त वित्त वर्ष के दौरान सरकार के वाहन पोर्टल पर रजिस्टर्ड नई कारों की संख्या बढ़कर रिकॉर्ड 41,53,432 यूनिट हो गई। पिछले साल के मुकाबले इसमें 4.87 प्रतिशत की वृद्धि दिखी है।

पढ़ें :- Maruti Suzuki Grand Vitara CNG Variants : भारत में बंद हुआ मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा सीएनजी वेरिएंट, अब केवल Petrol और Hybrid में सकेंगे खरीद

मारुति सुजुकी इंडिया 40 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ बाजार में सबसे आगे रही, जबकि हुंडई मोटर इंडिया घरेलू टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के साथ दूसरे स्थान के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा में फंस गई।

इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट
आंकड़ों के अनुसार, दोनों भारतीय कार निर्माताओं ने इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में भी अपनी मजबूत स्थिति दर्ज करवाई।

दोपहिया वाहनों की बिक्री
2024-25 के दौरान दोपहिया वाहनों की बिक्री में सालाना आधार पर 7.71 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जो कि मांग में उछाल के कारण 1,88,77,812 यूनिट तक पहुंच गई।

तिपहिया वाहनों की बिक्री
आर्थिक गतिविधियों में तेजी के कारण पिछले वर्ष की तुलना में तिपहिया वाहनों की बिक्री में 4.54 प्रतिशत की वृद्धि हुई, लेकिन वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री स्थिर रही।

पढ़ें :- 2025 Honda Dio 125 LAUNCHED : नई 2025 होंडा डियो 125 लॉन्च , जानें क्या है कीमत और फीचर्स

ऑटो रिटेल क्षेत्र
फाडा के अध्यक्ष सीएस विग्नेश्वर ने एक बयान में कहा, “वित्त वर्ष 2025 ने वास्तव में दिखाया कि भारत का ऑटो रिटेल क्षेत्र कितना अनुकूलनीय और लचीला हो सकता है।”

ग्रामीण क्षेत्रों में प्रदर्शन रहा
उन्होंने कहा, “यात्री वाहनों के लिए हमारा प्रारंभिक पूर्वानुमान लगभग पूरी तरह से सही साबित हुआ, जो कि लगभग 5 प्रतिशत पर एकल अंकों की कम वृद्धि थी।वर्ष का एक प्रमुख आकर्षण ग्रामीण क्षेत्रों में प्रदर्शन रहा।”

Advertisement