Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Azamgarh bypoll 2022: सीएम योगी बोले-आजमगढ़ को आर्यमगढ़ बनाने का अवसर, सपा-बसपा को कहा- ‘राहु’ और ‘केतु’

Azamgarh bypoll 2022: सीएम योगी बोले-आजमगढ़ को आर्यमगढ़ बनाने का अवसर, सपा-बसपा को कहा- ‘राहु’ और ‘केतु’

By शिव मौर्या 
Updated Date

Azamgarh bypoll 2022: उत्तर प्रदेश की दो लोकसभा सीट आजमगढ़ और रामपुर के लिए चुनाव होना है। आजमगढ़ से भाजपा ने दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ को चुनावी मैदान में उतारा है। रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निरहुआ के चुनाव प्रचार में आजमगढ़ पहुंचे, जहां पर उन्होंने चक्रपानपुर व बिलरियागंज क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से दिनेश लाल यादव को जीताने की अपील की।

पढ़ें :- CAA के तहत इस दिन से मिलने लगेगी नागरिकता, गृहमंत्री अमित शाह ने किया बड़ा ऐलान
पढ़ें :- आज अयोध्या में 200 पाकिस्तानियों के लिए विशेष समारोह का होगा आयोजन, जानिए कौन हैं ये लोग

साथ ही कहा कि, यहां की राष्ट्रवादी जनता सुशासन व विकास पर अपने विश्वास की मुहर लगाते हुए दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ जी को भारी मतों से विजयी बनाने जा रही है। वहीं, मुख्यमंत्री पिछली सपा और बसपा सरकारों पर जमकर बरसे। यही नहीं उनको राहु और केतु भी बता दिया। कहा कि आज जब विकास कार्य प्रदेश में हो रहा है तो ये परेशान हैं।

उन्होंने कहा कि ये कभी नहीं चाहते थे कि यूपी में विकास हो। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आजमगढ़ को आतंकवाद का गढ़ नहीं बनने देना है। आज यहां पर अपराध पूरी तरह से नियंत्रण में है। जिन्होंने भी कानून के अपने हाथ में लिया उसके खिलाफ प्रशासन सख्त से सख्त कार्रवाई कर रही है।

आजमगढ़ को आर्यमगढ़ बनाने का अवसर
चुनावी जनसभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि ये समय आजमगढ़ को आर्यगढ़ बनाने की प्रक्रिया के साथ जुड़ने का अवसर है। ऐसे अवसर को आप मत चूकिएगा। मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि आजमगढ़ का भी नाम जल्द ही बदल सकता है। दरअसल, पहले भी प्रदेश के कई जिलों के नाम में योगी सरकार बदलाव कर चुकी है।

युवाओं के साथ खिलवाड़ कर रहा विपक्ष
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अग्निपथ योजना के बारे में भी बातचीत की। उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री जी ने ‘अग्निपथ’ के माध्यम से देश के युवाओं को ‘अग्निवीर’ बनाने के कार्यक्रम को आगे बढ़ाया है। पूरी दुनिया इसका स्वागत कर रही है। लेकिन विपक्षी दलों द्वारा नौजवानों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

 

Advertisement