HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. ‘राहुल रायबरेली भी हार गए तो उसे भी छोड़ देंगे,’ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने गांधी परिवार पर साधा निशाना

‘राहुल रायबरेली भी हार गए तो उसे भी छोड़ देंगे,’ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने गांधी परिवार पर साधा निशाना

Rahul Gandhi's candidature from Raebareli : लोकसभा चुनाव 2024 में अमेठी और रायबरेली से कांग्रेस उम्मीदवारों को लेकर लग रही अटकलों पर आखिरकार विराम लग गया है। कांग्रेस ने शुक्रवार को दोनों ही हाई-प्रोफाइल सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। जिसमें अमेठी से किशोरी लाल शर्मा और रायबरेली से राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं, रायबरेली से राहुल गांधी के चुनाव लड़ने पर केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने गांधी परिवार पर निशाना साधा है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Rahul Gandhi’s candidature from Raebareli : लोकसभा चुनाव 2024 में अमेठी और रायबरेली से कांग्रेस उम्मीदवारों को लेकर लग रही अटकलों पर आखिरकार विराम लग गया है। कांग्रेस ने शुक्रवार को दोनों ही हाई-प्रोफाइल सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। जिसमें अमेठी से किशोरी लाल शर्मा और रायबरेली से राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं, रायबरेली से राहुल गांधी के चुनाव लड़ने पर केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने गांधी परिवार पर निशाना साधा है।

पढ़ें :- अमेठी से मेरा 42 सालों का रिश्ता, मैं जितना रायबरेली का उतना अमेठी का भी : राहुल गांधी

राहुल गांधी को रायबरेली से उम्मीदवार बनाने पर गिरिराज सिंह ने कहा, ‘गांधी परिवार कभी भी उस सीट पर वापस नहीं जाता, जहां से वह हारता है। राहुल गांधी अमेठी हार गए और उन्होंने इसे छोड़ दिया। इस बार अगर वह रायबरेली भी हार गए।” वह उसे भी छोड़ देंगे। जैसे बहादुर शाह जफर मुगल सल्तनत के आखिरी बादशाह थे, वैसे ही गांधी परिवार के लिए भी रायबरेली है।’ बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने मात दी थी, लेकिन राहुल केरल की वायनाड से जीत हासिल करने में सफल रहे थे। वहीं, इस बार भी अमेठी से राहुल के चुनाव लड़ने की अटकलें लगायी जा रही थी, लेकिन कांग्रेस ने यहां से किशोरी लाल शर्मा को भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी के खिलाफ उतारा है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) नामांकन दाखिल करने के लिए रायबरेली पहुंचेंगे। इस दौरान सोनिया गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत पार्टी के कई नेता मौजूद रहेंगे। रायबरेली में पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होना है। जिसके लिए नामांकन की आज यानी 3 मई को आखिरी तारीख है। इस सीट पर राहुल गांधी का सीधा मुकाबला भाजपा उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह से होगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...