HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. CAA के तहत इस दिन से मिलने लगेगी नागरिकता, गृहमंत्री अमित शाह ने किया बड़ा ऐलान

CAA के तहत इस दिन से मिलने लगेगी नागरिकता, गृहमंत्री अमित शाह ने किया बड़ा ऐलान

Citizenship Under CAA : लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Election 2024) के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) को बड़ा बयान दिया है। शाह ने अपने बयान में इस बात की जानकारी दी है कि सीएए के तहत पहली नागरिकता कब जारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण से पहले सीएए के तहत पहली नागरिकता जारी की जाएगी।

By Abhimanyu 
Updated Date

Citizenship Under CAA : लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Election 2024) के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) को बड़ा बयान दिया है। शाह ने अपने बयान में इस बात की जानकारी दी है कि सीएए के तहत पहली नागरिकता कब जारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण से पहले सीएए के तहत पहली नागरिकता जारी की जाएगी।

पढ़ें :- आरटीओ, तहसील, थानों और चौकियों में भी हो छापेमारी, बलिया की तरह बेनकाब होंगे कई भ्रष्टाचारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने गुरुवार (2 मई) को एक इंटरव्यू में कहा कि आवेदन आने शुरू हो गए हैं। नियमों के अनुसार जांच हो रही है और मुझे लगता है कि लोकसभा चुनाव खत्म होने से पहले, यानी आखिरी चरण से पहले नागरिकता देने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। बता दें कि सीएए कानून के तहत पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आने वाले गैर मुस्लिम (हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई) शरणार्थियों को भारत की नागरिकता मिल पाएगी। हालांकि, इन शरणार्थियों को भारत की नागरिकता पाने के लिए आवेदन करना होगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...