Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Babasaheb Bhimrao Ambedkar University का 9th Convocation कल, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मेधावियों को देंगे मेडल

Babasaheb Bhimrao Ambedkar University का 9th Convocation कल, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मेधावियों को देंगे मेडल

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (Babasaheb Bhimrao Ambedkar University) , लखनऊ का नौवें दीक्षांत समारोह ( 9th Convocation) 26 अगस्त गुरुवार शाम चार बजे से आयोजित होगा। समारोह में सम्मिलित होने वाले सभी व्यक्तियों को शाम चार बजे तक समारोह स्थल, ‘भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी प्रेक्षागृह’ में पहुंच जाना होगा। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) के आगमन प्रेक्षागृह में शाम पांच बजे होगा।

पढ़ें :- Indian Navy : भारतीय नौसेना का दम अरब सागर में फिर दिखा , 20 पाकिस्तानियों के लिए बनी देवदूत

बाबासाहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद अकादमिक शोभायात्रा (Academic Procession) के साथ ही कार्यक्रम की शुरुआत होगी। राष्ट्रगान के बाद द्वीप प्रज्वलन और कुलगीत होगा। इसके बाद कुलाधिपति डॉ. प्रकाश सी बरतुनिया समारोह के शुरुआत की घोषणा करेंगे। कुलपति आचार्य संजय सिंह समारोह में अतिथियों का स्वागत एवं विवि की अकादमिक रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। इसके बाद राष्ट्रपति विवि के सावित्रीबाई फूले महिला छात्रावास (Savitribai Phule Women’s Hostel) का शिलान्यास करेंगे और  सोनम वांगचुक  को मानद उपाधि प्रदान करने के उपरांत सात अभ्यर्थियों (यूनिवर्सिटी टॉपर्स) को मेडल प्रदान किया जाएगा उसके बाद राष्ट्रपति विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे।

दीक्षांत समारोह की तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं। समारोह स्थल राष्ट्रपति के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है। सभागार में प्रवेश करते ही विवि द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई है। यह प्रदर्शनी विवि के नवाचार और शिक्षा के क्षेत्र में किये गए उत्कृष्ट कार्यों को प्रदर्शित करेगी। 10 शोधार्थी अपने मार्गदर्शक शिक्षकों के साथ मिलकर किये गए नवाचारों को प्रदर्शित करेंगे। इसके साथ ही फ़ोटो एक्ज़ीबिशन भी लगाया जाएगा।

मुख्य अतिथि राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा मेडल प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में स्नातक के 2 छात्र – बीएससी फ़ूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी के भानु प्रताप सिंह तथा बीटेक कंप्यूटर इंजीनियरिंग की प्रियंका गौतम, परास्नातक के 2 छात्र – एमएससी जियोलॉजी के शुभम मिश्रा तथा एमएससी एग्रीकल्चर की पूजा मीना, एमफिल के 2 छात्र- एमफिल स्टैटिस्टिक्स की शान्या बघेल और एमफिल इन्फॉर्मेशन एंड लाइब्रेरी साइंस की कुमारी निहारिका को मेडल प्राप्त होगा। इसके साथ ही राष्ट्रपति महोदय द्वारा श्री आर0 डी0 सोनकर फाउंडर समता समाज अवार्ड इतिहास विभाग की मिस अंजू रावत को प्राप्त होगा।

शिक्षकों के साथ आज सभी उपाधि धारकों और गोल्ड मेडलिस्ट (Gold Medalist) ने भी फुल ड्रेस रिहर्सल किया। जोश और ऊर्जा से ओत-प्रोत आर्मी बैंड की धुन पर आज जब अकादमिक शोभायात्रा निकली तो पूरा सभागार गूंज उठा। अभ्यास सत्र से कल के कार्यक्रम की भव्यता की सजीव छवि आज देखने को मिली।

पढ़ें :- MHA Jobs: गृह मंत्रालय ने कई पोस्ट पर निकाली भर्ती, कैंडिडेट्स ऐसे करें अप्लाई

सुरक्षा के दृष्टिकोण से आज भी बड़ी संख्या में पुलिस बल कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहा। समारोह स्थल के चारों तरफ सुरक्षा कर्मियों ने अपनी पैनी नज़रे रखी हुई हैं। वीआईपी, वीवीआईपी, शिक्षक , कर्मचारियों, विद्यार्थियों और मीडिया कर्मियों की पार्किंग की भी अलग अलग व्यवस्था की गई है जिसके बोर्ड निर्धारित स्थानों पर लगाये जा चुके हैं। इसके साथ ही कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन हो इसकी भी पूरी व्यवस्था की गई है। प्रवेश द्वार पर ही सभी के मास्क, आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट और गेट पास/आमंत्रण पत्र चेक किया जाएगा।

नौंवे दीक्षांत में विवि द्वारा इस वर्ष कुल 1424 अभ्यर्थियों जिसमें 771 छात्र और 653 छात्राएं शामिल हैं, को डिग्री प्रदान की जा रही है। डिप्लोमा कोर्स में कुल 18 डिग्री जिसमें 7 छात्रों और 11 छात्राओं को डिग्री प्राप्त होगी। स्नातक के 423 अभ्यर्थियों को डिग्री मिलेगी जिसमें 262 छात्र एवं 161 छात्राएं हैं। परास्नातक में कुल 815 अभ्यर्थी इस वर्ष डिग्री प्राप्त करेंगे जिसमें 416 छात्र और 399 छात्राएं हैं। एमफिल के कुल 37 अभ्यर्थी जिसमें 10 छात्र और 27 छात्राएं शामिल हैं, इस वर्ष डिग्री प्राप्त करेंगे। पीएचडी में कुल 131 डिग्री प्रदान की जा रही है जिसमें 76 पुरुष और 55 महिला शोधार्थी शामिल हैं।

दीक्षांत 3 सत्रों में ऑनलाइन/ऑफलाइन/ब्लेंडेड मोड से आयोजित होगा। पहले सत्र में समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रपति यूनिवर्सिटी टॉपर ,1 आर0 डी0 सोनकर पुरस्कार तथा 1 डीएससी की मानद उपाधि प्रदान करेंगे। इसके बाद शाम 06:00 बजे से दूसरे सत्र का आयोजन होगा। दूसरे सत्र के मुख्य अतिथि श्री सोनम वांगचुक जी होंगे, इसमें सभी गोल्ड मेडलिस्ट और पीएचडी उपाधि धराकों को डिग्री प्रदान की जाएगी। तीसरा सत्र रात्रि 8:00 बजे से आयोजित होगा, जिसमें ऑनलाइन माध्यम से सभी अभ्यर्थियों को डिग्री प्रदान की जाएगी।

Advertisement